Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs Aus: श्रीलंका टी20 सीरीज में हुई भविष्यवाणी, कौन जीतेगा भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Sat, 11 Jan 2020 10:11 PM (IST)

    India vs Australia श्रीलंका टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज की भविष्यवाणी हुई। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Ind vs Aus: श्रीलंका टी20 सीरीज में हुई भविष्यवाणी, कौन जीतेगा भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज

    नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से जीत हासिल की। सीरीज के निर्णायक मुकाबले में भारत ने 78 रन की बड़ी जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा जमाया। शार्दुल ठाकुर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 201 रन बनाए जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम 123 रन पर ऑलआउट हो गई। अब भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलना है और आखिरी मुकाबले में सीरीज के विजेता की भविष्यवाणी भी हो गई।

    भारतीय टीम ने साल की शुरुआत सीरीज जीत के साथ की है। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने 2-0 की जीत हासिल की। पहला मैच गुवाहाटी में खेला जाना था जो बारिश की वजह से रद करना पड़ा था। इंदौर में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी।

    भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज की भविष्यवाणी

    श्रीलंका टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज की भविष्यवाणी हुई। मैच के दौरान पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर और पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान कॉमेंट्री कर रहे थे। जतिन सप्रू ने भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज पर भविष्यवाणी करने को बोली।

    गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया और भारत के गेंदबाजों के बीच अच्छे मुकाबले की बात कही। उन्होंने कहा भारत दौरे पर पिछली बार ऑस्ट्रेलिया बिना डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ के जीत दर्ज करने में कामयाब हुई थी। गंभीर ने आखिर में सीरीज के विजेता का नाम लेते हुए कहा कि भारत इसे 2-1 से अपने नाम करेगा। वहीं इरफान पठान ने कहा ऑस्ट्रेलिया कड़ी टक्कर देगा औऱ मुश्किल से भारत इसे जीतेगा लेकिन नतीजा 2-1 का ही रहने वाला है।

    पिछले दौरे पर भारत को मिली थी 2-3 से हार

    भारत दौरे पर पिछले साल आई ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 5 मैचों की वनडे सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद वापसी की थी। भारत से लगातार दो मैच हारने के बाद सीरीज के अंतिम तीन मैच जीतकर सीरीज में 3-2 की जीत हासिल की थी।