Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना से लड़कर इंडिया U19 टीम बनी वर्ल्ड चैंपियन, कप्तान यश ढुल ने जीत के बाद कही यह बातें

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Sun, 06 Feb 2022 10:45 AM (IST)

    फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 44.5 ओवर में 189 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 47.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाकर मैच को 4 विकेट से जीत लिया और इस सीजन की चैंपियन बनी।

    Hero Image
    U19 world cup final 2022 (Photo ICC twitter)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Under 19 world cup final: अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 के सीजन में भारतीय टीम बिल्कुल चैंपियन की तरह से खेली और इस टीम ने एक भी मैच नहीं गंवाया। इस टूर्नामेंट के दौरान भारतीय के कप्तान यश ढुल और कुछ अन्य खिलाड़ी कोरोना की चपेट में भी आए, लेकिन टीम के प्रदर्शन पर कोई फर्क नहीं पड़ा। बाद में ये खिलाड़ी ठीक होकर टीम में वापस आए और फाइनल में इंग्लैंड की टीम को चार विकेट से हराकर वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। फाइनल मैच में जीत दर्ज करने के बाद टीम के कप्तान यश ढुल ने भारतीय टीम की तारीफ की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यश ढुल ने कहा कि यह भारत के लिए गर्व का पल है और हमने ये उपलब्धि हासिल करने में कामयाबी पाई है। शुरुआत में सही टीम कांबिनेशन पाना मुश्किल था, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता चला गया हम एक परिवार बन गए और टीम का माहौल अच्छा था। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इतने सारे सपोर्ट स्टाफ के बीच खेलने का ये शानदार पल रहा। आपको बता दें कि यश ढुल अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत को चैंपियन बनाने वाले पांचवें कप्तान बने। अब यश ढुल का नाम विराट कोहली, मो. कैफ, शुभमन गिल और पृथ्वी शा के साथ जुड़ गया। यश से पहले इन कप्तानों ने भारत को अंडर 19 वर्ल्ड कप खिताब दिलाया था। 

    आपको बता दें कि इस फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 44.5 ओवर में 189 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 47.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाकर मैच को 4 विकेट से जीत लिया और इस सीजन की चैंपियन बनी। वहीं राज बावा को उनके आलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच का खिताब दिया गया जिन्होंने 5 विकेट लिए साथ ही 35 रन की पारी भी खेली। इस मुकाबले में कप्तान यश ढुल ने 17 रन बनाए। 

    comedy show banner