भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा: स्टीव वॉ ने कंगारू टीम को चेताया, कोहली को छेड़ना पड़ेगा भारी
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने कंगारू टीम को भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले विराट कोहली को लेकर चेताया है। उन्होंने टीम को कोहली के साथ वाकयुद्ध में नहीं पड़ने की सलाह दी है।

मेलबर्न, पीटीआइ। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने कंगारू टीम को भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को लेकर चेताया है। उन्होंने टीम को कोहली के साथ वाकयुद्ध में नहीं पड़ने की सलाह दी है। उनका मानना है कि यह ऑस्टेलिया के खिलाफ जा सकता है। इससे कोहली और उनकी टीम और अच्छा प्रदर्शन को लेकर प्रेरित हो सकती है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 17 दिसंबर से एडिलेड ओवल में डे नाइट टेस्ट से होगी। इसके बाद 26 दिसंबर से दोनों टीमों के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दूसरा, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 7 जनवरी से तीसरा और गब्बा में 15 जनवरी से आखिरी टेस्ट खेला जाएगा। दौरे की शुरुआत 27 नवंवर से होगी। दोनों टीमें पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इसके बाद तीन मैचों की टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी।
कोहली को स्लेजिंग से परेशानी नहीं होने वाली
ESPNcricinfo द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में वॉ ने कहा कि विराट कोहली को स्लेजिंग से परेशानी नहीं होने वाली है। यह महान खिलाड़ियों के खिलाफ काम नहीं करता है और उन्हें न छेड़ना ही बेहतर समझा जाता है। उन्होंने कहा कि भारतीय कप्तान को इससे और ज्यादा रन बनाने की प्रेरणा मिलेगी। ऐसे में यह बेहतर होगा कि आप उनको ज्यादा न छेड़े।
सीरीज में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहना चाहते होंगे कोहली
कोहली एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी है, वह सीरीज में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहना चाहते होंगे। पिछली बार, वह और स्मिथ भारत में एक-दूसरे के खिलाफ खेले थे। इस दौरान स्मिथ तीन शतकों के साथ आगे रहे। कोहली ज्यादा कुछ नहीं कर सके थे। यह उनके दिमाग में होगा। वह ज्यादा रन बनाने की कोशिश करेंगे। अगर वह इसमें कामयाब रहे तो भारत के पास जीतने का शानदार मौका होगा।
विदेश में सीरीज जीतने को लेकर उत्सुक होंगे
2016-17 में ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के दौरान, स्मिथ ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में तीन शतक लगाए थे। कंगारू टीम ने इसे 1-2 से गंवा दिया था। वॉ को लगता है कि कोहली अब एक खिलाड़ी के रूप में बहुत अधिक नियंत्रण में हैं और विदेश में सीरीज जीतने के लिए टीम का नेतृत्व करने के लिए उत्सुक होंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।