Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs SA ODI series: BCCI भारत-साउथ अफ्रीका मैच खाली स्टेडियम में आयोजित करने के लिए तैयार!

    India vs South Africa ODI series बीसीसीआइ ने साफ कर दिया है कि अगर कोरोना का खतरा और सरकार का दबाव बढ़ता है तो खाली स्टेडियम में भी मैच आयोजित कराने का विकल्प खुला है।

    By Sanjay SavernEdited By: Updated: Fri, 06 Mar 2020 08:51 PM (IST)
    Ind vs SA ODI series: BCCI भारत-साउथ अफ्रीका मैच खाली स्टेडियम में आयोजित करने के लिए तैयार!

    अभिषेक त्रिपाठी, नई दिल्ली। India vs South Africa ODI series: कोरोना वायरस को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवाइजरी के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के लिए इस महीने होने वाली भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज और आइपीएल के आयोजन पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। हालांकि बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि यह सिर्फ सलाह है आदेश नहीं। बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली, पूर्व अध्यक्ष सीके खन्ना, पूर्व आइपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला और पूर्व बीसीसीआइ कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी ने साफतौर पर कहा है कि फिलहाल इन दोनों प्रतियोगिताओं पर कोई खतरा नहीं है। अगर कोरोना का खतरा और सरकार का दबाव बढ़ता है तो खाली स्टेडियम में भी मैच आयोजित कराने का विकल्प खुला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहां दुनियाभर में सैकड़ों प्रतियोगिताएं स्थगित या रद हो चुकी हैं वहीं इस साल जापान में होने वाले टोक्यो ओलंपिक पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। यही नहीं 28 फरवरी को मिलान में इटली और बुल्गारिया के बीच एक दोस्ताना मुकाबला खाली मैदान में खेला गया। कोरोना वायरस के चलते यह मुकाबला खाली स्टेडियम में खेला गया, क्योंकि इटली में कोरोना तेजी से फैल रहा है।

    स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस को देखते हुए गुरुवार को एडवाइजरी जारी की थी जिसमें सभी राज्यों को भीड़ एकत्रित नहीं होने की सलाह दी गई है। भारत सरकार ने पहले ही इटली, ईरान, जापान या दक्षिण कोरिया से आ रहे यात्रियों पर पाबंदी लगा दी है। यही कारण रहा कि अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल संघ (आइएसएसएफ) को नई दिल्ली में होने वाला विश्व कप स्थगित करना पड़ा। स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवाइजरी पर अगर सख्ती से पालन किया जाए तो 29 मार्च से शुरू होने वाले आइपीएल और 24 से 29 मार्च तक दिल्ली में होने वाली इंडिया ओपन बैडमिंटन सीरीज के आयोजन पर असर पड़ सकता है।

    हालांकि बीसीसीआइ का कहना है कि हम सभी जरूरी इंतजाम करेंगे और आइपीएल तय समय पर होगा। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के सचिव युद्धवीर सिंह ने कहा है कि 15 तारीख को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाले दूसरे वनडे पर कोई असर नहीं पड़ेगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज 12 से 18 मार्च के बीच खेली जाएगी। इसके मैच धर्मशाला, लखनऊ और कोलकाता में होने हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवाइजरी में कहा गया है कि जब तक कोरोन का खतरा नहीं टल जाता है तब तक भीड़ वाले कार्यक्रम को स्थगित किया जाना चाहिए। अगर ऐसे कार्यक्रम होते भी हैं तो राज्य सरकार इस बात का खास ध्यान रखे कि आयोजनकर्ता कोरोना से बचने के लिए पूरे इंतजाम करें।

    30-40 हजार दर्शक आते हैं आइपीएल देखने : आइपीएल में हर मैच में 30 से 40 हजार दर्शक स्टेडियम पहुंचते हैं। ऐसे में इतनी बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों को स्वच्छ रखना बहुत मुश्किल है। इसके अलावा भी प्रत्येक मैच में खिलाड़ी, सहायक स्टाफ, मेजबान संघ, फ्रेंचाइजी अधिकारियों, मैच अधिकारियों, मैदानी स्टाफ, ब्रॉडकास्ट टीम, मीडिया, वेंडर्स, सुरक्षाकर्मियों का ध्यान रखना बेहद मुश्किल है। आइपीएल 2020 में मोहाली, नई दिल्ली, जयपुर, गुवाहाटी, कोलकाता, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई में 60 मैच खेले जाने हैं। बीसीसीआइ ने पहले ही खेल मंत्रालय से कोरोना वायरस को देखते हुए निर्देश मांगा था, लेकिन खेल मंत्रालय ने उन्हें इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय से संपर्क करने को कहा। अब देखते हैं बीसीसीआइ स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवाइजरी से कैसे बचता है।

    खाली स्टेडियम फ्रेंचाइजियों के लिए नुकसानदेह : अगर किसी भी सूरत में खाली स्टेडियम में ही मैच कराने का विकल्प बचता है तो इसमें सबसे ज्यादा नुकसान फ्रेंचाइजियों को होगा। फ्रेंचाइजियों को मैच टिकट से होने वाली कमाई मिलती है। मोहाली में औसतन प्रति मैच तीन करोड़ तो मुंबई में सात से 10 करोड़ रुपये की टिकट बिकती हैं। प्रत्येक फ्रेंचाइजी को अपनी मेजबानी में सात मैच कराने होते हैं। ऐसी स्थिति में फ्रेंचाइजी को 21 से 70 करोड़ रुपये तक का घाटा हो सकता है।