IND vs WI ODI: गिल के रन आउट पर भड़के पूर्व भारतीय गेंदबाज कहा- कप्तान जरूर इस बारे में बात करेंगे
IND vs WI ODI भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में भारत के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल 64 रन बनाकर रन आउट हुए। वह बड़े लापरवाह तरीके से रन लेने के प्रयास में आउट हुए जिसके बाद उनकी आलोचना हो रही है।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में भले ही भारत ने 3 रन से रोमांचक जीत दर्ज कर ली हो लेकिन जीत के बावजूद भी कई सवाल ऐसे हैं जिन पर भारत को काम करना होगा। इसी में एक है शुभमन गिन का गैर-जिम्मेदाराना तरीके से रन आउट होना। क्वींस पार्क में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम नई ओपनिंग जोड़ी शिखर धवन और शुभमन गिल के साथ उतरी थी।
दोनों ने भारत को शानदार शुरुआत देते हुए शतकीय साझेदारी भी की लेकिन जब टीम का स्कोर 119 रन था तो एक रन लेने के प्रयास में शुभमन गिल 64 रन बनाकर रन आउट हो गए। उन्हें कप्तान पूरन ने डायरेक्ट थ्रो पर आउट किया। शुभमन गिल जिस तरह से रन आउट हुए उसको लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। दरअसल गिल बड़े लापरवाह तरीके से भाग रहे थे जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।
For his captain's knock of 9⃣7⃣, @SDhawan25 bags the Player of the Match award as #TeamIndia seal a thrilling win over West Indies in the first ODI. 👌 👌 #WIvIND
Scorecard ▶️ https://t.co/tE4PtTx1bd pic.twitter.com/YsM95hV4gD
— BCCI (@BCCI) July 22, 2022
पूर्व गेंदबाज अजीत अगारकर भड़के
पूर्व भारतीय गेंदबाज अजीत अगरकर ने गिल के रन लेने के तरीके पर अपनी निराशा व्यक्त की और कहा कि कप्तान धवन को इस बारे में इस युवा ओपनर से बात करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 'वह लापरवाह लग रहा था (दौड़ते समय)। रन आउट एक चीज है जो आप नहीं होना चाहते हैं। शिखर धवन शायद आज उन्हें यह सिखाने जा रहे हैं कि एक बार शुरुआत करने के बाद, लापरवाह बनकर विकेट मत फेंको। वह रन आउट बहुत लापरवाह था। आपको ऐसी स्थिति में जागरुक होना चाहिए। उम्मीद है कि वह इससे सीखेंगे।'
16 महीने बाद वनडे में गिल की वापसी
16 महीने के लंबे अंतराल के बाद शुभमन गिल की वनडे क्रिकेट में वापसी हुई थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में उन्होंने शुरुआत भी अच्छी की। जल्द ही उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया लेकिन जब वह 64 रन के स्कोर पर थे तो लापरवाह तरीके से रन लेने के प्रयास में अपना विकेट रन आउट के रुप में गंवा बैठे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।