पूर्व चयनकर्ता बोले- राहुल द्रविड़ ने कुछ गलत नहीं कहा, साहा क्यों बेंच पर बैठने के लिए चुने जाना चाहते हैं?
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को संन्यास का सुझाव देने के मामले में पूर्व चयनकर्ता और क्रिकेटर सरनदीप सिंह ने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि साहा क्यों बेंच पर बैठने के लिए टीम में चुना जाना चाहते हैं।
नई दिल्ली, एएनआइ। विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को संन्यास का सुझाव देने के मामले में पूर्व चयनकर्ता और क्रिकेटर सरनदीप सिंह ने टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का समर्थन किया है। गौरतलब है कि टीम मैनेजमेंट अब नए विकेटकीपर को तैयार करना चाहता है और ऐसे में साहा को टीम में जगह देने के बारे में नहीं सोचा जाएगा। यही कारण है कि द्रविड़ ने उनको यह सुझाव दिया था। इसे लेकर द्रविड़ का भी बयान सामने आ चुका है। ऐसे में अब पूर्व चयनकर्ता ने उनका सपोर्ट किया है।
सरनदीप ने समाचार एजेंसी एएनआइ को कहा, 'मुझे नहीं लगता कि द्रविड़ ने कुछ गलत कहा है। यही वह समय है जब साहा को अपने बारे में सोचना चाहिए। वह 37 साल के हैं। हमारे पास युवा विकेटकीपर है। ऐसे में साहा अंतिम एकादश में नहीं होंगे तो वह सिर्फ बेंच पर बैठने के लिए टीम में क्यों चुने जाना चाहते हैं।' रिद्धिमान साहा ने मंगलवार को उस पत्रकार के नाम का खुलासा करने से इनकार कर दिया, जिसने श्रीलंका के खिलाफ भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज को टीम से बाहर किए जाने के बाद उन्हें धमकी दी थी।
साहा ने कहा था कि इंटरव्यू नहीं देने पर उन्हें धमकाने वाले पत्रकार का नाम बीसीसीआइ को नहीं बताएंगे। साहा ने कहा, ‘अगर बीसीसीआइ मुझसे उस पत्रकार का नाम पूछेगा तो मैं कहूंगा कि मेरा इरादा कभी किसी के करियर पर सवाल खड़े करने का नहीं था और इसी वजह से मैंने ट्वीट में उस पत्रकार का नाम नहीं जोड़ा। मैं बस यह बताना चाहता था कि मीडिया में एक ऐसा भी इंसान है, जो खिलाड़ियों के भरोसे का निरादर करता है।’
साहा द्वारा पत्रकार का खुलासा नहीं करने पर सरनदीप ने कहा, 'साहा को इस पर स्पष्ट रूप से बोलना चाहिए और पत्रकार का नाम भी लेना चाहिए। केवल साहा ही बता सकते हैं कि वह किसकी रक्षा कर रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर ने हार्दिक पांड्या के भारतीय टीम में नहीं चुने जाने पर भी अपनी राय दी। उन्होंने कहा, 'एक प्रोटोकeल होना चाहिए यदि आप रणजी में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तभी आपको अंतरराष्ट्रीय टीम के लिए चुना जा सकता है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।