Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली के लिए मुसीबत बनी ये शाट, बल्लेबाजी कोच ने बताया निपटने का उपाय

    भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर का मानना है कि विराट कोहली को ड्राइव करने में हिचक नहीं दिखानी चाहिए क्योंकि इससे उन्होंने ढेरों रन जुटाए हैं लेकिन इसके लिए उन्हें सही गेंद का चयन करना चाहिए।

    By Viplove KumarEdited By: Updated: Thu, 30 Dec 2021 12:23 AM (IST)
    Hero Image
    भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली (फोटो ट्विटर पेज)

    सेंचुरियन, पीटीआइ। भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली के अच्छी पारी की उम्मीद इस साल नाकामी के साथ खत्म हुई। साउथ अफ्रीका में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले की दोनों ही पारी में वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। यह लगातार दूसरा साल रहा जब उनके बल्ले से कोई शतकीय पारी देखने को नहीं मिली। पहली पारी में 35 जबकि दूसरी में वह 18 रन बनाकर वापस लौटे। भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर का मानना है कि विराट कोहली को ड्राइव करने में हिचक नहीं दिखानी चाहिए, क्योंकि इससे उन्होंने ढेरों रन जुटाए हैं लेकिन इसके लिए उन्हें सही गेंद का चयन करना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहली कवर ड्राइव या आफ ड्राइव करने के प्रयास में विकेट के पीछे कैच दे रहे हैं और इसलिए इस संबंध में राठौर से सवाल किया गया था। राठौर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, 'इन शाट से उन्होंने (कोहली ने) ढेरों रन जुटाए हैं और यह रन बनाने वाले शाट हैं। उन्हें वो शाट खेलने चाहिए, लेकिन मुझे लगता है कि जो आपका मजबूत पक्ष है वही आपकी कमजोरी भी बनती है। उन्हें ये शाट खेलते समय बेहतर गेंद का चयन करना चाहिए।'

    राठौर ने रन बनाने के लिए जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे का भी समर्थन किया। उन्होंने कहा, 'वे (पुजारा और रहाणे) अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कर रहे हैं। रहाणे आउट होने से पहले वास्तव में अच्छी लय में दिख रहे थे। पुजारा भी अच्छी लय में थे। उन्होंने अतीत में कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं। ये सभी के लिए चुनौतीपूर्ण परिस्थितियां हैं। आपको धैर्य रखने की जरूरत है और जब तक वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं, कोचिंग इकाई के रूप में हमें कोई परेशानी नहीं है।'