Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सुनील गावस्कर ने चुनी अपनी प्लेइंग इलेवन, ओपनिंग जोड़ी में किया बदलाव

    Updated: Sun, 24 Dec 2023 06:33 PM (IST)

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेलने जाने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले सुनील गावस्कर ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा की। गावस्कर ने साउथ अफ्रीका की परिस्थितियों को देखते हुए प्लेइंग इलेवन बनाई है। टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ युवा प्रतिभाओं को मौका दिया है। गावस्कर ने तेज गेंदबाज और स्पिन का संयोजन बनाया है। 26 दिसंबर से सेंचुरियन में पहला टेस्ट खेला जाएगा।

    Hero Image
    साउथ अफ्रीका के खिलाफ सुनील गावस्कर ने चुनी अपनी प्लेइंग इलेवन। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में दोनों टीमें एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। मैच से पहले सुनील गावस्कर ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। गावस्कर ने तीन तेज गेंदबाजों के साथ दो स्पिनर का विकल्प चुना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए सुनील गावस्कर ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा की। गावस्कर ने साउथ अफ्रीका की परिस्थितियों को देखते हुए प्लेइंग इलेवन बनाई है। टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ युवा प्रतिभाओं को मौका दिया है। गावस्कर ने तेज गेंदबाज और स्पिन का संयोजन बनाया है।

    गावस्कर ने अपनी प्लेइंग इलेवन का किया खुलासा

    गावस्कर ने कहा, मेरी प्लेइंग इलेवन बहुत सरल होने वाली है। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा होंगे। शुभमन गिल नंबर तीन, नंबर चार विराट कोहली। नंबर पांच केएल राहुल, नंबर छह श्रेयस अय्यर या पांच और छह जो इधर-उधर हो सकता है। उसके बाद रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन होंगे। फिर तीन तेज गेंदबाज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

    शमी और ऋतुराज गायकवाड़ सीरीज से बाहर

    बता दें कि टखने की चोट के कारण मोहम्मद शमी के बाहर होने से तेज गेंदबाजी विभाग को झटका लगा है। वहीं, अंगुली में चोट लगने से ऋतुराज गायकवाड़ भी बाहर हो गए हैं। उनकी जगह अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में जगह दी गई है। वहीं, विराट कोहली भी पारिवारिक कारणों के चलते भारत वापस लौट आए हैं, हालांकि उनके साउथ अफ्रीका वापस लौटने की उम्मीद है।

    सुनील गावस्कर की प्लेइंग इलेवन:-

    रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज

    यह भी पढ़ें- IND vs SA: 'बहुत ज्यादा उम्मीद मत करो...' इस युवा खिलाड़ी के लिए गौतम गंभीर ने कह दी बड़ी बात, फैंस भी रह गए हैरान