IND vs SA T20: पूर्व क्रिकेटर ने पंत पर दी बड़ी प्रतिक्रिया, कहा- मुझे नहीं लगता टी20 में उनकी जगह सुनिश्चित
IND vs SA T20 पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने रिषभ पंत को लेकर अपनी बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि टी20 क्रिकेट में पंत की जगह सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि उन्हें रन बनाना चाहिए।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत के हाथों में है। उन्हें केएल राहुल के इंजर्ड होने के बाद यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उनकी कप्तानी में टीम फिलहाल सीरीज में 1-2 से पीछे है। बतौर कप्तान इस सीरीज में रिषभ पंत ने भले ही एक जीत हासिल कर सीरीज में वापसी कर ली हो लेकिन बतौर बल्लेबाज वो इस सीरीज में पूरी तरह से असफल रहे हैं। उन्होंने 3 मैचों में 13.33 की मामूली औसत से 40 रन बनाए हैं। 40 रनों में से 29 रन उन्होंने पहले टी20 में 29 रन बनाए थे।
उनके खराब प्रदर्शन को लेकर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनका मानना है कि टी20 क्रिकेट में अंतिम ग्यारह में उनकी जगह सुनिश्चित नहीं है।
क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए जाफर ने कहा "आपके पास केएल राहुल हैं। एक बार वो अगर टीम में वापस आ गए तो विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं। इसके अलावा दिनेश कार्तिक का खेलना भी तय है वह भी एक विकेटकीपर हैं। इसलिए मुझे लगता है कि पंत को रन बनाना चाहिए नहीं तो टीम में उनका स्थान सुनिश्चित नहीं है।" आइपीएल में भी उनके बल्ले का कमाल देखने को नहीं मिला था। आइपीएल 2022 में पंत ने 30.91 की औसत से 340 रन बनाए थे। हालांकि पूरे सीजन में उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं लगाया था। उनका सर्वाधिक स्कोर 44 रन रहा था।
उन्होंने कहा कि "जिस तरह से पंत ने टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी की है या फिर जिस तरह से वनडे में बल्लेबाजी की है, टी20 में नहीं की है। इसलिए मैं नहीं कहूंगा कि टी20 में उनकी जगह सुनिश्चित है।" 24 साल के रिषभ पंत के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 46 टी20 मैचों में उन्होंने 23.32 की औसत से 723 रन बनाए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।