Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs SA T20 2022: मैच के बाद पंत ने दी प्रतिक्रिया कहा-इस सीरीज से टीम को मिली काफी सकारात्मक चीजें

    By Sameer ThakurEdited By:
    Updated: Mon, 20 Jun 2022 08:27 AM (IST)

    IND vs SA T20 2022 आखिरी मैच रद्द होने के कारण टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हो गया। मैच के बाद कप्तान पंत ...और पढ़ें

    Hero Image
    IND vs SA T20 2022: रिषभ पंत और केशव महराज (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। पांच मैचों की सीरीज का निर्णायक मुकाबला आखिरकार बैंगलुरु की बारिश की भेंट चढ़ गया और सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ। इस तरह रिषभ पंत बतौर कप्तान भारत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीतने से चूक गए। पहले बारिश के कारण खेल 50 मिनट देर से 1-1 ओवर की कटौती के बाद शुरू हुआ लेकिन जब टीम इंडिया का स्कोर 3.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 28 रन था तो एक बार फिर से बारिश ने मैच में खलल डाला। लगातार होती बारिश के कारण आखिरकार मुकाबला रद्द हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैच के बाद कप्तान रिषभ पंत ने कहा कि "इस सीरीज से बहुत सारी सकारात्मक चीजें सामने आई हैं। 0-2 से पिछड़ने के बाद जिस तरह का कैरेक्टर टीम ने दिखाया वह सकारात्मक था। बतौर टीम हम ऐसे मुकाम पर हैं जहां जीत के लिए अलग-अलग तरीके तलाश रहे हैं।

    एक खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर मैं केवल अपना 100% देने के बारे में सोच सकता हूं। यह आप लोगों को तय करना है कि मैं एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में कैसा प्रदर्शन कर रहा हूं, मैं हर बार मैदान पर जाकर अपना 100% देने पर ध्यान केंद्रित कर सकता हूं और इसके लिए लगातार सुधार करता रहूंगा।"

    लगातार 5 टास हारने पर रिषभ

    लगातार 5 टास हारने के बाद रिषभ पंत ने कहा कि "यह पहली बार है जब मैंने इतने टास गंवाए हैं, लेकिन यह मेरे नियंत्रण में नहीं है।" चौथा टी20 जीतने के बाद रिषभ पंत ने कहा था कि वह आखिरी मैच में दाएं हाथ से टास करेंगे लेकिन एक बार फिर वह टास जीतने में नाकाम रहे।

    इंग्लैंड में टेस्ट को लेकर पंत

    1 जुलाई से बर्मिंघम में टीम इंडिया, इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेलेगी। रिषभ पंत भी इस टीम का हिस्सा होंगे। उन्होंने कहा कि हम इंग्लैंड में खेले जाने वाले टेस्ट को जीतने के लिए इच्छुक हैं और व्यक्तिगत रुप से मैं बल्ले से टीम के लिए और अधिक योगदान देने के लिए उत्सुक हूं" रोहित की अगुआई में टीम के बाकी सदस्य पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुके हैं।