Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs PAK: पाकिस्तान के विरुद्ध महामुकाबले को तैयार हार्दिक पांड्या, मैच से पहले चिर प्रतिद्वंद्वी टीम को ललकारा

    By Jagran News Edited By: Jagran News Network
    Updated: Fri, 07 Jun 2024 10:14 PM (IST)

    हार्दिक पांड्या ने पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच से पहले कहा मैं बड़े मैचों में खेलने को लेकर रोमांचित रहता हूं मुझे यह बहुत खास लगता है और पाकिस्तान ऐसी टीम है जिसके विरुद्ध मैने कई मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। पांड्या ने पाकिस्तान के विरुद्ध छह टी-20 मैच खेलकर 84 रन बनाए लेकिन 7.5 की इकोनामी रेट से 11 विकेट लिए हैं।

    Hero Image
    हार्दिक पांड्या ने पा‍किस्‍तान के खिलाफ लिए 11 विकेट। फाइल फोटो

    न्यूयार्क, प्रेट्र: हार्दिक पांड्या पाकिस्तान के विरुद्ध टी-20 विश्व कप के आगामी महामुकाबले को 'जंग' की तरह नहीं देखते लेकिन भारतीय हरफनमौला उस प्रतिद्वंद्वी का सामना करने को बेताब हैं, जिसके विरुद्ध उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। भारत और पाकिस्तान की टक्कर रविवार को होगी और पांड्या चिर प्रतिद्वंद्वी के विरुद्ध पिछली सफलता दोहराना चाहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह कोई जंग नहीं है, एक मैच ही है

    पांड्या ने कहा, "मैं बड़े मैचों में खेलने को लेकर रोमांचित रहता हूं मुझे यह बहुत खास लगता है और पाकिस्तान ऐसी टीम है, जिसके विरुद्ध मैने कई मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है।" पांड्या ने पाकिस्तान के विरुद्ध छह टी-20 मैच खेलकर 84 रन बनाए, लेकिन 7.5 की इकोनामी रेट से 11 विकेट लिए हैं। उन्होंने बीसीसीआई से कहा, "यह कोई जंग नहीं है, एक मैच ही है। भारत और पाकिस्तान के मैच हमेशा रोमांचक होते हैं। जज्बात का सैलाब उमड़ता है लेकिन मैं आशा करता हूं कि हम अनुशासित प्रदर्शन करेंगे और एक ईकाई के रूप में अपना लक्ष्य हासिल करेंगे। अगर ऐसा कर सके तो एक और दिन अच्छा होगा।"

    ये भी पढ़ें: IND vs PAK Security Update: आतंकी हमले की आशंका के बीच पुलिस कमिश्नर ने दिया बड़ा अपडेट, मैदान पर ये चीजें बैन; जमीन से आसमान तक सुरक्षा टाइट

    टी20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन

    हार्दिक ने 26 जनवरी, 2016 को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्‍यू किया था। उन्‍होंने अब तक खेले 93 टी20 इंटरनेशनल की 71 पारियों में 25.43 की औसत और 139.83 की स्‍ट्राइ‍क रेट से 1348 रन बनाए है। इस प्रारूप में उन्‍होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वाधिक स्‍कोर नाबाद 71 रन है। भारतीय ऑलराउंडर ने 82 पारियों में 26.01 की एवरेज और 8.14 की इकॉनमी से 76 विकेट भी चटकाए हैं। 4/16 गेंदबाजी में उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है। हाल ही में खत्‍म हुए आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। वह गेंद और बल्‍ले से फेल रहे थे।

    ये भी पढ़ें: IND vs PAK: महामुकाबले का 'विराट' खिलाड़ी, कमजोर पाकिस्तान के लिए कोहली से निपटना आसान नहीं