Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NZ: 'उसके पास हर प्लान का...' हार के बाद टॉम लेथम का इस बल्लेबाज को लेकर बड़ा बयान, हार की बताई वजह

    By Umesh KumarEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Mon, 23 Oct 2023 07:00 AM (IST)

    बात करें मैच कि तो न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 273 रन बनाए। रचिन ने 75 और डेरिल मिचेल ने 130 रन की पारी खेली। दोनों ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाला था। जब तक दोनों क्रीज पर थे ऐसा लगा रहा था की स्कोर 300 के पार पहुंचेगा लेकिन शमी ने दोनों को आउट कर भारत की वापसी का रास्ता खोला।

    Hero Image
    न्यूजीलैंड को 20 में पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के हाथों मिली हार। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रोहित और गिल ने एक बार फिर भारत को दमदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद चेज मास्टर विराट कोहली ने एक और शानदार पारी खेलकर भारत को लगातार पांचवीं जीत दिलाई। भारत ने 20 साल बाद आईसीसी टूर्नामेंट में हार थमाई। हार के बाद टॉम लेथम ने स्वीकार किया कि भारतीय टीम ने बेहतर क्रिकेट खेला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैच के बाद टॉम लेथम ने कहा, "आखिरी 10 ओवरों का हम बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए। अंतिम ओवरों में भारत की गेंदबाजी शानदार रही। डेरिल और रचिन ने अंतिम 10 ओवरों के लिए बढ़िया सेटअप किया था। कोहली ने एक शानदार पारी खेली। उन्होंने खेल को संभाला और बाकी लोगों का काम आसान किया। कप्तान के तौर पर आपकी कई जिम्मेदारियां होती हैं जो आपको निभानी होती हैं। कोहली के पास हर प्लान का जवाब था।"

    डेरिल और रचिन ने खेली शानदार पारी

    बात करें मैच कि तो न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 273 रन बनाए। रचिन ने 75 और डेरिल मिचेल ने 130 रन की पारी खेली। दोनों ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाला था। जब तक दोनों क्रीज पर थे, ऐसा लगा रहा था की स्कोर 300 के पार पहुंचेगा, लेकिन शमी ने दोनों को आउट कर भारत की वापसी का रास्ता खोला।

    यह भी पढ़ें- IND vs NZ: Rohit Sharma ने AB de Villiers का रिकॉर्ड किया ध्वस्त, अब निशाने पर हैं Chris Gayle

    शमी ने भारत को कराई वापसी

    भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी। भारत ने इस मैच को केवल जीता ही नहीं है, बल्कि उन्होंने सारे इम्तिहान पास किए हैं। न्यूजीलैंड को शुरुआती झटके देने के बाद रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल की साझेदारी ने भारत को परेशानी में डाला था, लेकिन मोहम्मद शमी के पांच विकेटों ने भारत को वापसी का मौका दिया।

    यह भी पढ़ें- IND vs NZ: 20 साल बाद टूटा न्यूजीलैंड का गुरूर, भारत ने 4 विकेट से दी शिकस्त; Kohli-Shami मैच के हीरो