Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NZ: 'हमारे ऊपर दबाव, लेकिन हमारे पास...' टीम को लिए रोहित शर्मा ने कही यह बात, कर दी इन खिलाड़ियों की तारीफ

    By Umesh KumarEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Thu, 16 Nov 2023 08:00 AM (IST)

    भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की शतकों की बदौलत 397 का स्कोर बनाया। शुभमन गिल ने भी अर्धशतक लगाया। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने कहर बरपाया। सात विकेट लेकर न्यूजीलैंड की पारी को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। कीवी टीम 327 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस जीत के साथ भारत ने 12 साल बाद फाइनल में जगह बनाई।

    Hero Image
    रोहित शर्मा ने टीम के प्रदर्शन पर जताई खुशी। फोटो- एपी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम ने 12 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई। बुधवार को वानखेड़े में खेले गए पहले सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हराया। इस जीत के साथ ही भारत ने साल 2019 सेमीफाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया। भारत की जीत के बाद रोहित ने कहा कि वानखेड़े में आप कितना भी स्कोर कर लो संतुष्टि नहीं मिलती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित ने कहा, मैंने यहां पर काफी क्रिकेट खेला है तो आप कितना भी स्‍कोर कर लो आप संतुष्‍ट नहीं रह सकते हैं। मैं जानता था कि हमारे ऊपर दबाव था, लेकिन हमारे पास बेहतरीन टीम है कि हम अंत में मैच जीत पाए। उन्‍होंने अपनी पारी में अधिक रिस्‍क नहीं लिए, लेकिन हमें रिस्‍क पर विकेट भी मिले। हम बस शांत रहना चाहते थे।

    'सभी ने अपना काम बखूबी किया'

    रोहित ने आगे कहा, क्राउड शांत हो गया था हम समझ रहे थे, लेकिन हमने वापसी की और शमी ने शानदार गेंदबाजी की। हमारे सभी छह बल्‍लेबाज अच्‍छी लय में हैं। अय्यर ने इस टूर्नामेंट में हमारे लिए बहुत अच्‍छा किया है। गिल को भी आज क्रैंप हो गया था, कोहली ने भी आज बहुत अच्‍छा प्रदर्शन किया। यही टैंपलेट है जिस पर हम आगे जाना चाहते हैं। आज सेमीफाइनल था तो मैं नहीं कहूंगा दबाव नहीं था, हां दबाव था, लेकिन लड़कों ने अपना काम अच्‍छी तरह से किया।

    कोहली और श्रेयस ने जड़े शतक

    मैच की बात करें तो भारत की तरफ से विराट कोहली ने 117 रन की पारी खेली। वहीं, श्रेयस अय्यर ने 109 रन की पारी खेली। शुभमन गिल 80 रन बनाकर नाबाद रहे। रोहित ने 47 रन बनाए। गेंदबाजी में शमी ने सात विकेट झटके। डेरिल मिचेल ने 134 रन की जुझारू पारी खेली।