Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'एक समय ड्रेसिंग रूम में आपका उड़ा था मजाक अब आपने...' Virat Kohli के 50वें शतक पर सचिन तेंदुलकर का रिएक्शन हुआ वायरल

    By Umesh KumarEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Wed, 15 Nov 2023 06:26 PM (IST)

    Virat Kohli Hundred सचिन तेंदुलकर ने जिस मैदान पर अपना आखिरी वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला था। उसी मैदान पर विराट कोहली ने ऐतिहासिक शतक जड़ा है। बता दें कि साल 2013 में सचिन ने 15 नवंबर को अपना आखिरी वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला था। 10 साल बाद विराट कोहली ने अपने हीरो और उन्हीं के मैदान पर शतकों का अर्धशतक पूरा किया।

    Hero Image
    सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली को दी बधाई।- फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वानखेड़े में विराट कोहली ने सचिन के वनडे शतकों के रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए नया इतिहास लिखा। न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली ने 117 रन की ऐतिहासिक पारी खेलते हुए शतकों का अर्धशतक पूरा किया। विराट कोहली के 50वें शतक पर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी। सचिन ने लिखा कि मुझे इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती की एक भारतीय ने मेरा रिकॉर्ड तोड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिन तेंदुलकर ने एक्स हैंडल पर लिखा, जब मैं पहली बार आपसे भारतीय ड्रेसिंग रूम में मिला था, तो टीम के अन्य साथियों ने आपके साथ मेरे पैर छूने का मजाक उड़ाया था। मैं उस दिन अपनी हंसी नहीं रोक सका, लेकिन जल्द ही, आपने अपने जुनून और कौशल से मेरे दिल को छू लिया। मैं बहुत खुश हूं कि वह युवा लड़का 'विराट' खिलाड़ी बन गया है। मुझे इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती कि एक भारतीय ने मेरा रिकॉर्ड तोड़ा और वर्ल्ड कप सेमीफाइनल जैसे बड़े मंच और अपने घरेलू मैदान पर ऐसा करना सोने पर सुहागा है।

    विराट और सचिन के बीच गजब का संयोग

    गौरतलब हो कि जिस मैदान पर सचिन ने अपना आखिरी वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला था। उसी मैदान पर विराट कोहली ने ऐतिहासिक शतक जड़ा है। बता दें कि साल 2013 में सचिन ने 15 नवंबर को अपना आखिरी वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला था। 10 साल बाद विराट कोहली ने अपने हीरो और उन्हीं के मैदान पर शतकों का अर्धशतक पूरा किया।

    यह भी पढ़ें- IND vs NZ: वानखेड़े में गरजा Shubman Gill का बल्ला, वर्ल्ड कप की जड़ी चौथी हाफ सेंचुरी; कीवी गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां

    गिल और श्रेयस के साथ की महत्वपूर्ण साझेदारी

    न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल में खेलते हुए कोहली ने 117 रन की पारी खेली। इस दौरान 113 गेंद पर 9 चौके और 2 छक्के जड़े। कोहली ने पहले शुभमन गिल के साथ नाबाद 93 रन की साझेदारी की। गिल के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद श्रेयस के साथ 128 गेंद पर 163 रन की साझेदारी की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 398 रन का लक्ष्य रखा।

    यह भी पढ़ें- Virat Kohli Century: विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में रचा नया इतिहास, तोड़ा Sachin Tendulkar का महा रिकॉर्ड