Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs NZ: छलका मनीष पांडे का दर्द, बड़े बल्लेबाजों के होते टॉप ऑर्डर में नहीं मिलेगा मौका

    भारतीय टीम ने 88 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। मनीष पांडे ने 36 गेंद पर 50 रन की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 165 रन तक पहुंचाया।

    By Viplove KumarEdited By: Updated: Sat, 01 Feb 2020 08:46 PM (IST)
    Ind vs NZ: छलका मनीष पांडे का दर्द, बड़े बल्लेबाजों के होते टॉप ऑर्डर में नहीं मिलेगा मौका

    वेलिंग्टन, आईएएनएस। भारतीय क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मनीष पांडे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 में शानदार अर्धशतक बनाया। भारतीय टीम ने 88 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। मनीष पांडे ने 36 गेंद पर 50 रन की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 165 रन तक पहुंचाया। भारत ने सुपर ओवर में न्यूजीलैंड की टीम को हराकर 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-0 की बढ़त हासिल की ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरे पास कोई विकल्प नहीं है। मुझे अच्छा करना ही होगा। मुझे नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने के लिए खुद को मानसिक तौर पर तैयार करना होता है। आमतौर पर मैं नंबर 3 और 4 पर बल्लेबाजी करता हूं। यहां टॉप ऑर्डर में इतना कॉम्पिटिशन है कि आपको अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है।

    मनीष पांडे ने अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत को मुश्किल से निकाला था। उन्होंने कहा, "आज मेरे लिए मौका था और मैं खुद को इस बात के लिए लगातार तैयार करता रहता हूं कि मुझे 6 नंबर पर कैसे बल्लेबाजी करनी है। किस तरह के शॉट मैं खेल सकता हूं, किस तरह से गेंदबाज सामने होंगे और कितने ओवर्स बचे रहेंगे। नंबर 6 पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता है। आपको पता होता है कि आप ही आखिरी मुख्य बल्लेबाज हैं और आपको गेंदबाजों के साथ खेलना है।"

    मनीष पांडे ने लगातार चार जीत के बाद कहा, न्यूजीलैंड का करेंगे क्लीन स्वीप

    मनीष पांडे ने अपनी पारी के बारे में कहा, "आज भी ऐसा ही कुछ हुआ और अपनी भूमिका को लेकर मैं बिल्कुल ही साफ था। मुझे दो-दो रन लेकर स्ट्राइक को अपने पास रखना था। मैं उसी पर काम कर रहा था और आज यह बहुत अच्छी तरह से मैच के दौरान करने में सफल रहा। नंबर 6 पर आपके लिए मैच सेट होता है और आपको बस जाकर खेलना होता है। रफ्तार से खेल दिखाना होता है जो आपके पहले बल्लेबाजों ने सेट किया होता है।"