Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Irfan Pathan ने एक मिनट में पलटा अपना फैसला, IRE के खिलाफ मैच के लिए यशस्वी नहीं, इन्हें चुना रोहित का जोड़ीदार

    इरफान पठान (Irfan Pathan) ने टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया के ओपनिंग मैच से पहले अपनी पसंदीदा प्लेइंग-11 का चयन किया। इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो पर बातचीत करते हुए भारत की प्लेइंग-11 में कई चौंकाने वाले फैसले किए। उन्होंने प्लेइंग-11 बताने से पहले यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की जमकर तारीफ की।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 03 Jun 2024 04:32 PM (IST)
    Hero Image
    Irfan Pathan ने IRE के खिलाफ मैच से पहले चुनी भारत की संभावित प्लेइंग-11

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इरफान पठान (Irfan Pathan) ने टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया के ओपनिंग मैच से पहले अपनी पसंदीदा प्लेइंग-11 का चयन किया। इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो पर बातचीत करते हुए भारत की प्लेइंग-11 में कई चौंकाने वाले फैसले किए। उन्होंने प्लेइंग-11 बताने से पहले यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की जमकर तारीफ की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने इस दौरान एक मिनट में अपने फैसले से हर किसी को हैरान कर दिया। उन्होंने कहा कि जायसवाल को ओपनिंग करना भारत के लिए काफी जरूरी है, लेकिन शायद ये हो ना पाए।

    Irfan Pathan ने IRE के खिलाफ मैच से पहले चुनी भारत की संभावित प्लेइंग-11

    दरअसल, भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान उन कुछ एक्पर्ट में से एक थे, जिन्होंने टी20 विश्व कप के लिए प्लेइंग-11 में बैटिंग क्रम के शीर्ष पर बाएं-दाएं संयोजन के विचार का समर्थन किया था। इस तरह उन्होंने रोहित शर्मा का जोड़ीदार यशस्वी को चुना था, लेकिन स्टार सपोर्ट्स के साथ हुए एक शो में बातचीत ककते हुए पठान ने कहा कि किसी भी अन्य शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के विपरीत, जो भारत को विकलांग बना देता है।

    जयसवाल को लेकर इरफान ने कहा कि वो स्पिन-गेंदबाजी विकल्प के रूप में एक या दो ओवरों के साथ भी काम आ सकते हैं। पठान ने स्टार स्पोर्ट्स को बताया कि हमारे अन्य बल्लेबाज, जैसे रोहित, विराट, या सूर्यकुमार यादव, गेंदबाजी नहीं कर सकते, जो हमें कुछ हद तक विकलांग बनाता है। आदर्श रूप से, अगर इनमें से कोई भी खिलाड़ी गेंदबाजी कर सकता है, तो इससे टीम को बहुत फायदा होगा।

    यह भी पढ़ें: Kedar Jadhav Retirement: धोनी के अंदाज में ‘चेले’ ने भी किया रिटायरमेंट का एलान, भारत के लिए रहा बड़ा मैच विनर

    इरफान ने कहा कि शायद ये नहीं हो पाए कि यशस्वी को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए देखा जाए और विराट कोहली और रोहित शर्मा ओपनिंग करते हुए नजर आए। नंबर 3 पर ऋषभ पंत का आइडिया पसंद आया मुझे, क्योंकि लेफ्ट हैंड बल्लेबाज मिल जाएगा। अगर पंत पावरप्ले में बल्लेबाजी करते है तो दो ही प्लेयर बाहर हो ते है 30 गज के दायरे में। नंबर पर सूर्यकुमार यादव, नंबर 5 पर शिवम दुबे, नंबर 6 पर हार्दिक, नंबर 7 पर रविंद्र जडेजा, नंबर 8 पर कुलदीप यादव, नंबर 9 पर कुलदीप यादव, नंबर 10 पर अर्शदीप सिंह और नंबर 11 पर मोहम्मद सिराज को चुना।