Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: 'सिराज को आराम, अश्विन को लाओ...' इस दिग्गज खिलाड़ी ने दिया इंग्लैंड के खिलाफ Team India में बदलाव का सुझाव

    By Umesh KumarEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Thu, 26 Oct 2023 04:40 PM (IST)

    वर्ल्ड कप के प्वाइंट्स टेबल में भारत टॉप पर है। उम्मीद की जा रही है कि भारत आसानी से सेमीफाइनल में जगह बना लेगा। क्योंकि भारत को अगले चार मैच में से केवल एक में से जीत दर्ज करनी है। ऐसे में रविवार 29 अक्टूबर को भारत का अगला मुकाबला गत चैंपियन इंग्लैंड से होना है। इंग्लैंड भारत को कड़ी चुनौती देने की फिराक में होगा।

    Hero Image
    प्रैक्टिस के दौरान सिराज और आर अश्विन। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने अभी तक कोई भी मैच नहीं गंवाया है। अभी तक लगातार पांच मैच जीत चुकी है। भारत सेमीफाइनल में जगह बनाने से महज कुछ ही जीत दूर है। बीते 21 अक्टूबर को भारत ने न्यूजीलैंड को हराया। धर्मशाला में खेले गए मैच में विराट कोहली एक बार फिर हीरो बनकर उभरे। चोटिल हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार को शामिल किया गया था। वहीं शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी को टीम में जगह दी गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ल्ड कप के प्वाइंट्स टेबल में भारत टॉप पर है। उम्मीद की जा रही है कि भारत आसानी से सेमीफाइनल में जगह बना लेगा। क्योंकि भारत को अगले चार मैच में से केवल एक में से जीत दर्ज करनी है। ऐसे में रविवार, 29 अक्टूबर को भारत का अगला मुकाबला गत चैंपियन इंग्लैंड से होना है। इंग्लैंड, भारत को कड़ी चुनौती देने की फिराक में होगा।

    हरभजन सिंह ने दिया टीम में बदलाव का सुझाव

    लखनऊ में खेले जाने वाले इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने बदलाव का सुझाव दिया है। कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमैंट को इस बड़े मुकाबले के लिए टीम जरूरी बदलाव करने की सलाह दी। हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ तीन स्पिनर्स से साथ उतरना चाहिए।

    तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकता है भारत

    हरभजन सिंह ने कहा, " इसमें कोई शक नहीं कि कुलदीप यादव गजब के फॉर्म में हैं, मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर अगले मैच में तीन स्पिनर ( कुलदीप यादव, अश्विन, रवींद्र जडेजा) खेलें। क्योंकि इंग्लैंड के बल्लेबाज वर्ल्ड कप में स्पिनर्स को ठीक से नहीं खेल पा रहे हैं और अगर यदि शुरुआत ही स्पिनर्स हो तो मुझे नहीं लगता की वो ज्यादा देर टीक सकेंगे। तीन स्पिनर्स के साथ उतरना मुझे नहीं लगता कि यह गलत फैसला होगा।"

    'मोहम्मद सिराज को दिया जा सकता है आराम'

    वहीं, हरभजन सिंह ने कहा कि मोहम्मद सिराज पिछले पांच मैच से लगातार खेल रहे हैं। उन्हें आराम दिया जा सकता है। हरभजन ने कहा कि मोहम्मद शमी को मौका दिया गया और उन्होंने दोनों हाथों से इसका फायदा उठाया। इसके अलावा हरभजन सिंह ने कहा कि हालांकि यह सभी बदलाव पिच पर निर्भर करेगा।

    यह भी पढ़ें- World Cup 2023 के बीच Virat Kohli ने अपनी शानदार फॉर्म का खोला राज, बोले- मेरा लक्ष्य हमेशा….

    हरभजन सिंह ने कहा, " यदि पिच नार्मल रहती है, उस पर अतिरिक्त टर्न नहीं मिला रहा तो तब मुझे नहीं लगता की बहुत ज्यादा बदलाव की जरूरत है। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरी टीम को भी लखनऊ में खेलते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, भारत, इंग्लैंड से खेल रहा है, इसलिए वे धीमी पिच चाहते होंगे।"

    यह भी पढ़ें- World Cup 2023: Hardik Pandya की गैर-मौजूदगी में कौन सा खिलाड़ी है सबसे महत्‍वपूर्ण? हरभजन सिंह ने किया बड़ा खुलासा