Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs Eng: रिषभ पंत ने इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ अपनाई थी कौन सी रणनीति, खुद किया खुलासा

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Sat, 02 Jul 2022 07:40 PM (IST)

    रिषभ पंत ने कहा कि मेरा मानना है कि इंग्लैंड में सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाज की लय को बिगाड़ना है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने पंत पर शार्ट पिच गेंदों से परेशान किया लेकिन वह सहज होकर खेलते रहे।

    Hero Image
    भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ पंत (एपी फोटो)

    बर्मिघम, प्रेट्र। इंग्लैंड के विरुद्ध पांचवें टेस्ट की पहली पारी में 146 रन बनाकर भारत को संकट से निकालने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने कहा कि उन्होंने गेंदबाजों को मानसिक तौर पर परेशान करने की कोशिश की।

    पंत ने कहा कि मेरा मानना है कि इंग्लैंड में सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाज की लय को बिगाड़ना है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने पंत पर शार्ट पिच गेंदों से परेशान किया, लेकिन वह सहज होकर खेलते रहे। उन्होंने कहा कि मैंने एक जैसे शाट्स नहीं खेले बल्कि विविधता लाने की कोशिश की। कई बार बाहर निकला तो कई बार बैकफुट पर खेला। मैंने क्रीज का बखूबी इस्तेमाल किया। गेंदबाज पर मानसिक दबाव बनाने की बात थी, कुछ पहले से तय नहीं था। मैंने इसी पर फोकस रखा कि गेंदबाज क्या करने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंत ने कहा कि उन्होंने अच्छी गेंदों का सम्मान किया और अपने डिफेंस को भी मजबूत रखा। उन्होंने कहा कि मैंने अपने डिफेंस पर काफी काम किया। मेरे कोच तारक सिन्हा सर ने मुझे वर्षो पहले बताया था कि आप किसी भी गेंदबाज पर आक्रमण कर सकते हैं, लेकिन डिफेंस पर उतना ही ध्यान देना जरूरी है। मैं कई बार अलग तरह के शाट्स खेलता हूं, लेकिन गेंद को पीटा जा सकता है तो पीछे नहीं हटता। आपको बता दें कि पंत ने इस मैच की पहली पारी में 111 गेंदों पर शानदार 146 रन की पारी खेली थी। 

    रिषभ को सलाम लेकिन हम डरे नहीं हैं : कोलिंगवुड

    वहीं रिषभ पंत के 146 रन ने भले ही इंग्लिश टीम को बैकफुट पर ला दिया हो, लेकिन इंग्लैंड के सहायक कोच पाल कोलिंगवुड ने कहा कि मेजबान टीम डरी हुई नहीं है और पांचवें टेस्ट में वापसी करेगी।

    पंत उस समय बल्लेबाजी के लिए उतरे जब भारत के पांच विकेट 98 रन पर गिर चुके थे। कोलिंगवुड ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि हम लंबे समय तक दबाव में रहेंगे, लेकिन पंत की पारी को सलाम। जब आप विश्वस्तरीय खिलाडि़यों के विरुद्ध खेलते हैं तो विश्वस्तरीय प्रदर्शन होता है। हम चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करने से डरते नहीं है। न्यूजीलैंड के विरुद्ध तीन मैचों में हमारे प्रदर्शन से स्पष्ट है कि हम विरोधी टीम से डरते नहीं हैं।' उन्होंने कहा, 'हम पारंपरिक टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रहे। हम ज्यादा से ज्यादा आक्रमण की कोशिश करते हैं और विकेट चटकाने का प्रयास करते हैं। हम रन रेट गिरने नहीं देना चाहते।'