IND vs ENG: टेस्ट क्रिकेट को बदलना चाहते हैं इंग्लैंड कप्तान स्टोक्स, भारत पर जीत के बाद किया बड़ा एलान
IND vs ENG भारत के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में ऐतिहासिक जीत के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर कई बड़ी बातें कही है। उन्होंने कहा कि वक्त आ गया कि टेस्ट क्रिकेट के खेलने के तरीकों को बदला जाए।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की टीम ने पिछले 4 हफ्तों में जो हासिल किया है उसको देखते हुए यह साफ हो जाता है कि इंग्लैंड टीम एक अलग अप्रोच से टेस्ट खेल रही है। जिस तरह टीम ने इयोन मार्गन के नेतृत्व में वनडे खेलने के अपने तरीकों में बदलाव लाया। टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स भी टेस्ट में वैसा ही कुछ करना चाहते हैं।
एजबेस्टन टेस्ट में टीम के सामने 378 रनों का लक्ष्य था जो इंग्लैंड के सामने अब तक का सबसे बड़ा लक्ष्य था। लेकिन जिस अप्रोच से उसके बल्लेबाजों ने इसे हासिल किया और 7 विकेट से जीत दर्ज की वो उनकी मंशा को दर्शाता है।
इस जीत के बाद कप्तान स्टोक्स का कहना है कि "पिछला 5 हफ्ता मेरे करियर का सबसे फनी रहा है। मुझे नहीं लगता कि एजबेस्टन में जो हुआ वह सब समझ सकता है। जब आप इस बात को लेकर क्लीयर रहते हैं कि आप क्या करना चाहते हैं तो आप मैच के रिजल्ट से बड़ा हासिल करना चाहते हैं। इस प्रयास से बाहरी दबाव कम हो जाता है।"
टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता पर स्टोक्स
टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता पर बोलते हुए स्टोक्स ने कहा कि "हम खासतौर से इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट कैसे खेला जाता है, इसके तरीको को फिर से लिखने की कोशिश कर रहे हैं।" उन्होंने कहा कि "पिछले चार या पांच हफ्तों में हमने सभी अलग-अलग योजनाओं पर काम किया है। यह हमेशा बेहतरीन गेंदबाजी करने के बारे में नहीं है बल्कि इस बात को लेकर है कि हम कैसे विकेट लेने जा रहे हैं? एक गेंदबाजी आक्रमण के रूप में आपको 10 विकेट लेने की आवश्यकता होती है।"
उन्होंने कहा कि "हम जानते हैं कि हम लोग टेस्ट क्रिकेट को नया जीवनदान देना चाहते हैं और जिस तरह से हम प्रयास कर रहे हैं और पिछले पांच हफ्तों में हमें जो समर्थन मिला है वह अविश्वसनीय है। इतने कम समय में हमें महसूस हुआ है कि हम इसमें नए तरह के फैंस को लाने में कामयाब हुए हैं।
हम जो करना चाहते हैं वह अगली पीढ़ी को प्रेरित करना है, यह उन लोगों के बारे में है जो भविष्य में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करने के लिए आएंगे, जो लोग ड्रेसिंग रूम में आएंगे। हम टेस्ट क्रिकेट में अपनी एक अलग छाप छोड़ना चाहते हैं।"
आपको बता दें कि बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने अब तक 4 टेस्ट मैच खेले हैं और चारों में उसे जीत मिली है। पहले इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया और फिर टीम इंडिया के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में शानदार जीत हासिल की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।