Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs Eng: भारत-पाकिस्तान फाइनल रोकने की पूरी करेंगे जोस बटलर, कहा- हम हर चुनौती के लिए तैयार

    Ind vs Eng जोस बटलर को आशा है कि वह सेमीफाइनल में भुवनेश्वर की चुनौती से पार पाने में सफल रहेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे किसी गेंदबाज से कोई खौफ नहीं है। मैं अच्छी तैयारी के साथ उतरूंगा।

    By Jagran NewsEdited By: Sanjay SavernUpdated: Wed, 09 Nov 2022 09:03 PM (IST)
    Hero Image
    इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी (एपी फोटो)

    विशेष संवाददाता, एडिलेड। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि भले ही सब लोग भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल की बात कर रहे हों लेकिन हम उनकी पार्टी को खराब करने के लिए तैयार हैं। मुझे लगता है कि भारत एक बहुत, बहुत मजबूत टीम है। मुझे लगता है कि भारतीय टीम लंबे समय से लगातार मजबूत रही है लेकिन सेमीफाइनल में हम उन्हें हराने का हर प्रयास करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जोस बटलर ने बुधवार को कहा कि सूर्यकुमार की बल्लेबाजी को देखना बहुत अच्छा है। वह ऐसा खिलाड़ी है जो शायद अब तक के टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहा है लेकिन जैसा कि दुनिया के किसी भी बल्लेबाज के साथ होता है, विकेट लेने के लिए एक मौके की जरूरत होती है। हमें ऐसा करने के लिए एक रास्ता खोजने की जरूरत है। उनकी सबसे बड़ी ताकत यह है कि वह पूरी आजादी के साथ खेलते हैं। जाहिर तौर पर उनके पास सभी शाट हैं, लेकिन वह खुद हर तरह के शाट खेलने के मौके बनाते हैं। सिर्फ सूर्यकुमार कुमार के बारे में सोचना गलती होगी।

    उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि उनके पास कुछ और बेहतरीन खिलाड़ी भी हैं। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने बटलर को टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पांच बार आउट किया है और इंग्लैंड के इस सलामी बल्लेबाज ने इस भारतीय गेंदबाज के विरुद्ध 32 गेंद में 30 रन बनाए हैं। बटलर को आशा है कि वह सेमीफाइनल में भुवनेश्वर की चुनौती से पार पाने में सफल रहेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे किसी गेंदबाज से कोई खौफ नहीं है। मैं अच्छी तैयारी के साथ उतरूंगा। मैं गेंद को उसकी काबिलियत के मुताबिक खेलूंगा ना कि गेंदबाज के अनुसार। एडिलेड के मैदान को लेकर उन्होंने कहा कि जाहिर तौर पर यहां की रणनीति थोड़ी अलग होगी। हम जिस मैदान पर खेलते है वहां की बाउंड्री की दूरी मायने रखती है। ऐसे में गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते समय सामंजस्य बैठाना पड़ता है।