IND vs ENG: 'खिलाड़ी आएंगे जाएंगे लेकिन...' कोच गौतम गंभीर ने जीत के बाद भी क्यों कही ये बात? जानिए वजह
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर ने द ओवल में जीत हासिल करने के बाद ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने एक बात पर जोर दिया और कहा कि खिलाड़ी आएंगे जाएंगे लेकिन टीम का कल्टर ऐसा ही रहना चाहिए। गंभीर ने इस दौरे पर काफी आलोचना झेली है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया जब इंग्लैंड पहुंची तो किसी ने उसे जीत का दावेदार नहीं माना था। कई दिग्गजों ने इंग्लैंड को घर में खेलने का एडवांटेज दिया था। टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर और नए कप्तान शुभमन गिल के फैसलों ने जो सवाल खड़े किए थे उन्होंने तो हार का संभावनाओं को काफी ऊपर पहुंचा दिया था। बावजूद इसके टीम इंडिया इंग्लैंड में 2-2 से सीरीज ड्रॉ करते हुए लौट रही है औ फिर भी गंभीर ड्रेसिंग रूम में कह रहे हैं, 'खिलाड़ी आएंगे जाएंगे'
लीड्स में पहला मैच टीम इंडिया हार गई। फिर एजबेस्टन में उसे जीत मिली। लॉर्ड्स में किस्मत ने भारत के साथ दगा कर दिया। इंग्लैंड 2-1 से आगे थी और सीरीज जीतने की संभावनाएं न के बराबर थीं। मैनचेस्टर में हार सिर पर खड़ी थी फिर भी भारत ने लड़ते हुए वो मैच ड्रॉ करा दिया। बारी अब पांचवें टेस्ट मैच की थी और इसमें भी भारत की हार तय लग रही थी। यहां से भी भारत ने पासा पलट दिया और ये मैच जीत सीरीज ड्रॉ करा दी।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: मोहम्मद सिराज क्यों और कब करते हैं रोनाल्डो वाला सेलिब्रेशन, गुजरात टाइटंस के दोस्त ने बताई सच्चाई
ड्रेसिंग रूम में मचा शोर
मोहम्मद सिराज ने जब गस एटकिंसन का विकेट ले भारत की जीत तय कर दी जब कोच गौतम गंभीर चीख-चिल्ला रहे थे। गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने उन्हें गोदी में उठा लिया। इसके बाद गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में अपनी बात रखी। उन्होंने उस बात पर जोर दिया जो बात वह टीम में लागू करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "ये शानदार रिजल्ट था। हर किसी को बधाई। याद रखिए, हम लगाता बेहतर होते जाएंगे, हम लगातार सुधार करते जाएंगे। लोग आएंगे-जाएंगे, लेकिन टीम का कल्चर यही रहेगा। लोग इस कल्चर का हिस्सा बनना चाहेंगे। हम यही करना चाहते हैं। कुछ दिन का ऑफ है इंजॉय कीजिए।"
जडेजा ने सुंदर को दी कैप
इसके बाद टीम के सीनियर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने वॉशिंगटन सुंदर को इस सीरीज के सबसे असरदार खिलाड़ी की कैप सौंपी। सुंदर ने कहा कि इंग्लैंड में चार मैच खेलने का मौका मिलना बहुत शानदार था और वह हमेशा टीम की जीत में अपना योगदान देना चाहते थे। ये सुंदर ही थे जिन्होंने जडेजा के साथ मिलकरन मैनचेस्टर टेस्ट मैच में इंग्लैंड के मुंह से जीत छीन मैच ड्ऱॉ करा दिया था। सुंदर ने अपने बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।