Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: 'मैंने ऐसी सीरीज नहीं देखी' टीम इंडिया के जज्बे को देख ब्रैंडन मैक्कलम ने भी झुका लिया सिर, सिराज के बने मुरीद

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 08:45 PM (IST)

    इंग्लैंड टेस्ट टीम के कोच ब्रेंडन मैक्कलम ने भारत के खिलाफ खेली गई सीरीज की जमकर तारीफ की है। उन्होंने इस सीरीज को अब तक उनके द्वारा देखी गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीजों में से बेस्ट बताया है। इंग्लैंड के कोच ने भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज की भी जमकर तारीफ की है।

    Hero Image
    इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैक्कलम ने की मोहम्मद सिराज की तारीफ

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने द ओवल में इंग्लैंड के मुंह से जीत छीन सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करा लिया। टीम इंडिया ने ये मैच तब जीता जब किसी ने उम्मीद नहीं थी। हैरी ब्रूक और जो रूट ने शतक लगा इंग्लैंड को जीत की दहलीज के पास पहुंचा दिया था। हालांकि, भारत के जज्बे ने पासा पलट दिया और नतीजा ये रहा कि उसके हिस्से छह रनों से जीत आई। इस सीरीज को देख इंग्लैंड को कोच ब्रेंडन मैक्कलम भी हैरान हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैक्कलम के आने के बाद इंग्लैंड ने बैजबॉल खेलना शुरू किया। इसका साफ मतलब है कि हर मोड पर अटैकिंग क्रिकेट। बैज मैक्कलम का निकनेम है और वह काफी आक्रामक बल्लेबाज थे जिसके चलते बैजबॉल नाम पड़ा। हालांकि, इस सीरीज में बैजबॉस दम तोड़ती नजर आई। मैक्कलम इस सीरीज को देख काफी खुश हैं।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: 'शेर का दिल, लोहे का शरीर', ओवल फतह के बाद मोहम्मद सिराज बने दिग्गजों के हीरो, टीम इंडिया के लिए बधाइयों का लगा तांता

    नहीं देखी ऐसी सीरीज

    न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने कहा कि उन्होंने अपने करियर में इस तरह की सीरीज नहीं देखी। मैक्कलम ने कहा कि इस सीरीज में सब कुछ था। मैक्कलम ने स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, "मैंने इससे अच्छी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज नहीं देखी। ये पूरे छह सप्ताह लगातार उतार-चढ़ाव से गुजरती रही। मुझे लगता है कि इसमें सब कुछ है।"

    मैक्कलम ने कहा कि ये सीरीज उम्मीद से काफी ज्यादा बड़ी रही। इंग्लैंड के कोच ने कहा, "मुझे लगता है कि कई बार इस सीरीज में लड़ाई हुई, कभी दोस्ती देखने को मिली, कई बार शानदार क्रिकेट देखने को मिली और कई बार औसत क्रिकेट भी देखने को मिली। हम इस सीरीज में आने से पहले जानते थे कि ये काफी मुश्किल सीरीज होगी। हम जानते थे कि वह शारीरिक और मानसिक तौर पर हमें परखेंगे। मुझे लगता है कि इस सीरीज में दोनों टीमों को उम्मीद से ज्यादा टेस्ट किया।"

    सिराज के बने मुरीद

    मैक्कलम ने भारत की जीत में अहम रोल निभाने वाले मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की है। पांचवें दिन भारत को जीत के लिए इंग्लैंड के चार विकेट लेने थे जिसमें से तीन विकेट सिराज ने लिए। सिराज ने गस एटकिंसन को बोल्ड कर भारत की जीत पक्की की। उन्होंने कहा, "ये एक रोमांचक सीरीज थी। जब सिराज ने आखिरी विकेट लिए, जब मैं जितना निराश था सिराज के लिए मेरे दिल में उतना ही सम्मान था। उन्होंने एक क्रिकेटर के तौर पर जिस तरह से लड़ाई लड़ी, उन्होंने जो किया उसे जिस तरह से अंजाम दिया वो शानदार है।"

    सिराज ने दूसरी पारी में पांच विकेट अपने नाम किए। पहली पारी में उन्होंने चार विकेट लिए थे।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: 'कप्तान शुभमन गिल भारत को टॉप पर ले जाएंगे', राहुल ने अपने 'शिष्य' के बारे में की भविष्यवाणी