IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट में नहीं खेलेगा ये गेंदबाज, कप्तान शुभमन गिल ने कर दिया कंफर्म
भारतीय क्रिकेट टीम को मैनचेस्टर टेस्ट से पहले झटका लगा है। उसके एक गेंदबाज के खेलने पर संशय था लेकिन अब कप्तान शुभमन गिल ने कंफर्म कर दिया है कि वह चौथा टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। ये भारत के लिए बहुत बड़ा झटका है क्योंकि ये युवा अपनी गेंदबाजी से टीम को जीत दिला चुका है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मैनचेस्टर टेस्ट काफी अहम है और इस मैच में भारत का एक अहम गेंदबाज नहीं खेलेगा। कप्तान शुभमन गिल ने इस बात की पुष्टि कर दी है। भारत को इस मैच से पहले चोटों ने परेशान किया है। नीतीश कुमार रेड्डी पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। अर्शदीप सिंह भी चौथा टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। इन दोनों का न खेलना पहले से तय था। सस्पेंस आकाशदीप को लेकर था और गिल ने बताया है कि वह ओल्ड ट्रेफर्ड में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे।
आकाशदीप ने एजबेस्टन टेस्ट मैच में भारत को जीत दिलाने में अहम रोल निभाया था। उन्होंने इस मैच में कुल 10 विकेट अपने नाम किए थे। लॉर्ड्स में वह कमाल नहीं दिखा पाए थे। अब चौथे टेस्ट मैच से वह बाहर हो गए हैं। ये भारत के लिए काफी बड़ा झटका है।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: भारतीय टीम की संभावनाओं पर 'चोट', मैनचेस्टर से पहले बदलनी होगी प्लानिंग
इस कारण हुए बाहर
आकाशदीप को ग्रोइन में समस्या है और इसी कारण वह चौथे टेस्ट से बाहर हुए हैं। सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोहम्मद सिराज ने आकाशदीप को लेकर कहा था कि वह मेडिकल टीम की निगरानी में और बाद में उन पर फैसला किया जाएगा। गिल ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि कर दी है कि वह नहीं खेलेंगे। उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा या अंशुल कंबोज में से किसी एक को मौका मिल सकता है। कंबोज को कवर के तौर पर मैनचेस्टर बुलाया था और उन्होंने नेट्स पर जमकर अभ्यास भी किया था।
बुमराह का खेलना तय
हालांकि, भारत के लिए अच्छी बात ये है कि जसप्रीत बुमराह इस मैच में खेलेंगे। दौरे से पहले टीम मैनेजमेंट ने फैसला किया था कि बुमराह पहला, तीसरा और पांचवां टेस्ट मैच ही खेलेंगे, लेकिन चोटों ने भारत को प्लानिंग बदलने पर मजबूर कर दिया। यही नतीजा है कि बुमराह को चौथे मैच में प्लेइंग-11 में जगह मिलेगी। सिराज ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा था, "जस्सी भाई तो खेलेंगे।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।