Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs Eng: लार्ड्स टेस्ट में केएल राहुल के शतक लगाने पर रोहित शर्मा ने दी प्रतिक्रिया

    By TaniskEdited By:
    Updated: Fri, 13 Aug 2021 06:50 PM (IST)

    केएल राहुल ने टेस्ट टीम में वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 129 रन बनाए। रोहित शर्मा का मानना है कि केएल राहुल अपनी शतकीय पारी के दौरान योजना का क्रियान्वयन शानदार ढंग से किया।

    Hero Image
    टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल और रोहित शर्मा।

    लंदन, प्रेट्र। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का मानना है कि केएल राहुल अपनी शतकीय पारी के दौरान दिमाग में बिना किसी विचार के साथ खेले और उन्होंने योजना का क्रियान्वयन शानदार ढंग से किया। बता दें कि केएल राहुल ने टेस्ट टीम में वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने लार्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 129 रन बनाए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित ने राहुल को लेकर कहा, 'मैंने केएल को जब भी बल्लेबाजी करते हुए देखा है, उसमें शायद यह सर्वश्रेष्ठ पारी थी और वह पहली गेंद से दिन के अंत तक पूरी तरह से पारी पर नियंत्रण बनाए हुए थे। किसी भी जगह ऐसा नहीं लगा कि वह भ्रमित थे या कुछ ज्यादा सोच रहे थे। वह अपनी रणनीति के बारे में काफी स्पष्ट दिख रहे थे और जब आप अपनी योजनाओं पर भरोसा करते हो तो यह निश्चित रूप से कारगर होता है। मुझे लगता है कि आज (गुरुवार) उनका दिन था और उन्होंने सही में इसका पूरा फायदा उठाया।'

    रोहित की खुद की पारी ने नींव रखी और वह इस बात से भी खुश थे कि वह और राहुल दोनों नई गेंद का सामना करते हुए नियंत्रण बनाए रहे, जिसमें जोखिम भरे शाट कम रहे। रोहित ने कहा, 'टेस्ट क्रिकेट की यही चुनौती है। आप भले ही बहुत सारे शाट खेलते हो, लेकिन जब आप जानते हो कि परिस्थितियां आपके खिलाफ हैं तो आपको खुद पर संयम बनाते हुए उन शाट को कम खेलना होता है जो गैरजरूरी हों, विशेषकर नई गेंद से।'

    हम यहां की परिस्थितियों का सम्मान करते हुए खेले

    रोहित ने आगे कहा, 'एक बार आप जब खेलने लगते हो और आपको पिच और स्थितियों का अंदाजा हो जाता है तो आप इनमें से कुछ शाट को खेलने की कोशिश कर सकते हो। हम यहां की परिस्थितियों का सम्मान करते हुए खेले, लेकिन यह भी जरूरी है कि हम अपनी योजना के अनुसार खेले। हमने बल्लेबाजी ग्रुप के तौर पर इसमें काफी अच्छा किया है, आस्ट्रेलिया दौरे से लेकर आज तक।'