Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs Eng 2nd Test: 'Kuldeep Yadav को वापस लाओ...', एजबेस्टन टेस्ट के लिए बदलेगी भारत की प्लेइंग-11; दिग्गज ने की मांग

    Updated: Wed, 25 Jun 2025 02:31 PM (IST)

    IND vs ENG 2nd Test: भारतीय गेंदबाज लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 371 रन के लक्ष्य का बचाव नहीं कर पाए, जिसके बाद टीम को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा हैं। अब 2 जुलाई से एजबेस्टन में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले कुलदीप यादव को खिलाने को लेकर मांग उठने लगी हैं।

    Hero Image

    IND vs ENG 2nd Test: 'Kuldeep Yadav को वापस लाओ..', दिग्गज ने की मांग


    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Sanjay Manjrekar on Kuldeep Yadav: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट एजबेस्टन में 2 जुलाई 2025 से खेला जाना है। पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय गेंदबाज पहले टेस्ट में 371 रन के लक्ष्य का बचाव नहीं कर पाए और इंग्लैंड ने 5 विकेट से लीड्स टेस्ट अपने नाम किया। अब दूसरे टेस्ट से पहले भारत की प्लेइंग-11 को बदलने की मांग की गई है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने जियोसिनेमा के मैच सेंटर लाइव में कुलदीप यादव को खिलाने की मांग की।

    IND vs ENG: Kuldeep Yadav को दूसरे टेस्ट में मिलेगा मौका?

    दरअसल, IND vs ENG के बीच खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड से मिली हार के बाद मेहमान टीम के गेंदबाजी आक्रमण पर सवाल उठने लगे हैं। अब दूसरे टेस्ट के लिए कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को मौका मिलने की डिमांड पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने की है।

    मुझे लगता है कि कुलदीप यादव को वापस आना होगा। मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है, लेकिन शार्दुल ठाकुर को बाहर जाना होगा। यह एक बदलाव है जो भारत को करना होगा। जहां तक नीतीश कुमार रेड्डी का सवाल है , मैंने उन्हें पहले टेस्ट के लिए पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया में उनके प्रदर्शन के आधार पर समर्थन दिया था। वह चौथे तेज गेंदबाज की तरह गेंदबाजी नहीं करेंगे, इसलिए भारत को एक कड़ा फैसला लेना होगा। परिस्थितियों की परवाह किए बिना अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों को चुनें। आपके पास मोहम्मद शमी जैसा कोई उपलब्ध नहीं है, या पूरी ताकत वाली तेज गेंदबाजी बैटरी नहीं है, इसलिए मैं एक तेज गेंदबाज कम करके कुलदीप यादव को प्लेइंग-11 में लाऊंगा। उन्हें खेलना ही होगा। एक समय था जब भारत चाहे कुछ भी हो - चाहे न्यूजीलैंड में हो या इंग्लैंड में - तीन स्पिनर खेलता था। लेकिन कुलदीप आपकी टीम में हैं, तो उन्हें खिलाएं। केवल इसलिए तेज गेंदबाजों के साथ न जाएं क्योंकि आप इंग्लैंड में खेल रहे हैं। मैं एक तेज गेंदबाज को बाहर कर दूंगा और कुलदीप यादव को लाऊंगा।

    -

    कुलदीप यादव

    उनके अलावा इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने पीटीआई वीडियो से कहा, 

    एजबेस्टन में भारत रवींद्र जडेजा को प्लेइंग-11 में बरकरार रख सकता है और कुलदीप यादव को एक्स फैक्टर के रूप में टीम में शामिल किया जा सकता है। एजबेस्टन का विकेट थोड़ा टर्न लेता है, इसलिए आपे पास वह एक्स फैक्टर हैं, जो मुझे लगता है कि बेहतर विकल्प होगा। उसमें कुछ खास बात है। कुलदीप को टर्निंग ट्रैक की जरूरत नहीं है। हमने आईपीएल के दौरान देखा कि वह विकेट से खास टर्न नहीं मिलने के बावजूद बल्लेबाजों को परेशानी में डाला था।

    -

    मोंटी पनेसर