INDvsENG: अगर ऐसा नहीं करती भारतीय टीम, तो मुट्ठी में होता चौथा टेस्ट
वेस्टइंडीज के दिग्गज माइकल होल्डिंग का कहना है कि यहां पर लाइट रोलर चलवाने से अच्छा कोई रोलर नहीं चलवाते।

नई दिल्ली, जेएनएन। जब भी कोई टीम बल्लेबाजी करती है तो उसके हिसाब से ही पिच पर रोलर चलाया जाता है। भारत ने चौथे दिन बल्लेबाजी से पहले मैदानकर्मियों से पिच पर लाइट रोलर चलाने के लिए कहा। वेस्टइंडीज के दिग्गज माइकल होल्डिंग का कहना है कि यहां पर लाइट रोलर चलवाने से अच्छा कोई रोलर नहीं चलवाते। अगर भारतीय टीम हैवी रोलर के बाद बल्लेबाजी करती तो पिच में तेज गेंदबाजों को इतनी मदद नहीं मिलती।
यह ऐसी पिच भी नहीं थी कि जिस पर भारत की तरह दरारें पड़ जाएं। अगर हैवी रोलर चलता तो शुरू में तेज गेंदबाजों को इतनी मदद नहीं मिलती। इंग्लैंड जब तीसरे दिन बल्लेबाजी करने आई थी तो उसने पहले हैवी रोलर चलवाया था। भारत की दूसरी पारी से पहले पिच पर काफी निशान बन गए थे और अगर वह हैवी रोलर का प्रयोग करते तो पिच पर असमान्य उछाल नहीं मिलता। ब्रॉड को काफी असमान्य उछाल मिला और उन्होंने इसका फायदा उठाया।
हार के बाद विराट ने ये कहा
इंग्लैंड में 18 में से 15वीं टेस्ट सीरीज हारने वाली भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि इंग्लैंड ने बहुत अच्छा खेल दिखाया। उन्होंने हमें बड़ा लक्ष्य दिया। जिस तरह की पिच थी और गेंद स्पिन कर रही थी उससे हमें दिक्कत हुई। शनिवार की रात को हमारे दिमाग में था कि हम मैच में हैं, लेकिन रविवार की सुबह हमें अच्छी शुरुआत नहीं मिली। उन्होंने गेंद से हम पर निरंतर दबाव डाला। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। जीत का श्रेय इंग्लैंड को जाता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।