IND vs BAN: 'तो क्या हुआ अगर जब वह...' Virat kohli के शतक पर ये क्या बोल गए Mohammad Kaif
भारत और बांग्लादेश के बीच 19 अक्टूबर को पुणे में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के 17वें मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट की जीत दर्ज की। यह भारतीय टीम की लगातार चौथी जीत है। भारत ने चारो मैच चेज करते हुए जीते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत में विराट कोहली ने अहम भूमिका निभाई। कोहली ने 97 गेंद पर नाबाद 103 रन की पारी खेली।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ ऐतिहासिक शतक जड़ा। अब कोहली सचिन से मजह एक कदम दूर हैं। सचिन तेंदुलकर ने वनडे करियर में 49 शतक जड़े हैं। वहीं, कोहली ने के 48 शतक हो गए हैं। गुरुवार को पुणे में शतक जड़कर विराट को ने फैंस को झूमने का मौका दे दिया। वहीं, पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने उनके शतक को लेकर बड़ा बयान दे डाला।
गौरतलब हो कि भारत और बांग्लादेश के बीच 19 अक्टूबर को पुणे में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के 17वें मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट की जीत दर्ज की। यह भारतीय टीम की लगातार चौथी जीत है। भारत ने चारो मैच चेज करते हुए जीते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत में विराट कोहली ने अहम भूमिका निभाई। कोहली ने 97 गेंद पर नाबाद 103 रन की पारी खेली।
When Virat Kohli wants a 100, he gets it. So what if India needed just 169 to win when he came out to bat. Few understand the art of run-making in ODIs like him. @imVkohli #ViratKohli pic.twitter.com/L0X5lgITPy
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) October 20, 2023
मोहम्मद कैफ ने तारीफ
विराट कोहली की इस दमदार पारी को देख मोहम्मद कैफ ने उनकी जमकर तारीफ की। कैफ ने एक्स हैंडल (पू्र्व में ट्विटर) पर विराट कोहली की तारीफ की। कैफ ने लिखा कि वह विराट कोहली हैं। उन्हें जब शतक बनाना होता है तो वह बना लेते हैं।
यह भी पढ़ें- IND vs BAN: 'उम्मीद है कि हम भविष्य में...' Najmul Shanto ने टीम में भरा जोश, शाकिब को लेकर कही बड़ी बात
शतक को लेकर बोली बड़ी बात
कैफ ने लिखा, "जब विराट कोहली को शतक चाहिए होता है वह इसे बना लेते हैं। तो क्या हुआ अगर जब वह बल्लेबाजी करने आए तो भारत को जीत के लिए सिर्फ 169 रनों की जरूरत थी। वनडे में रन बनाने की कला उनके जैसा कम ही लोग समझते हैं।"
यह भी पढ़ें- IND vs BAN: बाप रे बाप इतने सारे रिकॉर्ड! Virat Kohli ने शतक जड़कर मचाई तबाही; जयर्वधने छूटे पीछे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।