Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    IND vs BAN Test: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया खेलेगी आक्रमक क्रिकेट, कप्तान राहुल ने दिए संकेत

    By Jagran NewsEdited By: Sameer Thakur
    Updated: Mon, 12 Dec 2022 09:10 PM (IST)

    IND vs BAN Test बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले मीडिया से बात करते हुए इस दौरे पर टीम के कप्तान केएल राहुल ने संकेत दिए हैं कि टीम इंडिया आक्रमक क्रिकेट खेलेगी। राहुल ने मीडिया से बात करते हुए ये बात कही।

    Hero Image
    IND vs BAN Test: केएल राहुल और शाकिब अल हसन (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। वनडे सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया अब बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैच की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। पहला टेस्ट मैच 14-18 दिसंबर जबकि दूसरा टेस्ट 22-26 दिसंबर के बीच खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के लिए खास है यह सीरीज

    बांग्लादेश के खिलाफ भारत के लिए यह टेस्ट हर हाल में जीतना जरूरी है। यदि टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौड़ में बने रहना चाहती है तो उसे यह सीरीज जीतनी होगी। इसके लिए कप्तान केएल राहुल ने टीम की रणनीति पर बात की है।

    मीडिया से बात करते हुए केएल राहुल ने कहा कि "टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का क्वालीफिकेशन ध्यान में है इसलिए हमलोगों को आक्रमक होना पड़ेगा। हम जानते हैं कि इस वक्त किस पोजिशन पर हैं और हमें क्वालीफाई करने के लिए क्या करना होगा? हम हर दिन, हर सेशन स्थितियों का जायजा लेंगे और उसी हिसाब से खेलेंगे और अपना बेस्ट देंगे।"

    हालांकि, उन्होंने कहा कि हम किसी माइंडसेट के साथ नहीं उतरेंगे। हां इस मैदान का अपना एक इतिहास है और आप उसी आधार पर चीजों का मूल्यांकन करेंगे। कम से कम हमारे लिए तो हम वहां जाएंगे और आक्रामक और बहादुरी के साथ खेलेंगे, कोशिश करेंगे कि मैच में रिजल्ट निकले।

    रोहित शर्मा के इंजरी पर केएल राहुल 

    केएल राहुल से जब रोहित शर्मा के इंजरी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'रोहित हमारे लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। वह अनुभवी खिलाड़ी हैं और हमारे टीम के कप्तान हैं। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिसे टीम मिस करेगी। हम आशा करते हैं कि वह जल्द रिकवर करेंगे और दूसरे टेस्ट के लिए टीम से जुड़ेंगे। 

    आपको बता दें कि रोहित को दूसरे वनडे मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए चोट लग गई थी, जिसके बाद वह इलाज के लिए मुंबई में हैं। बीसीसीआइ की तरफ से पहले टेस्ट में उनके रिप्लेसमेंट का एलान तो कर दिया गया है, लेकिन दूसरे टेस्ट के बारे में अभी कुछ नहीं कहा गया। 

    यह भी पढ़ें- ये है भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सिक्स हिटिंग मशीन, नाम रख लें याद