Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs Aus: भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट सीरीज को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कही बेहद दिलचस्प बात

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Wed, 25 Nov 2020 07:19 PM (IST)

    Ind vs Aus वकार यूनिस का मानना है कि भारतीय टीम के तेजी से उभरते हुए तेज गेंदबाजों और टेस्ट क्रिकेट में प्रभावी प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी तथा ऑस्ट्रेलियाई टीम में डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ की वापसी से दोनों टीमों के बीच आगामी क्रिकेट सीरीज काफी प्रतिस्पर्धी होगी।

    Hero Image
    Ind vs Aus भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी (एपी फोटो)

    कराची, प्रेट्र। Ind vs Aus: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनिस का मानना है कि भारतीय टीम के तेजी से उभरते हुए तेज गेंदबाजों और टेस्ट क्रिकेट में प्रभावी प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी तथा ऑस्ट्रेलियाई टीम में डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ की वापसी से दोनों टीमों के बीच आगामी क्रिकेट सीरीज काफी प्रतिस्पर्धी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वकार यूनिस ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया, भारत पर कड़ा प्रहार करेगा क्योंकि वे अब भी 2018 की घरेलू टेस्ट सीरीज में शिकस्त की पीड़ा को महसूस कर रहे होंगे। वकार ने कहा, ऑस्ट्रेलिया अपने घर में खेल रहा है और उसने अच्छा तेज गेंदबाजी आक्रमण तैयार किया है और डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ की वापसी से वे काफी मजबूत लग रहे हैं लेकिन भारत के पास भी कुछ अच्छे तेज गेंदबाज हैं जो काफी तेजी से उभरे हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के अपने पिछले दौरे पर अच्छी गेंदबाजी की थी।

    वकार के मुताबिक टीम इंडिया की बल्लेबाजी बेहद प्रभावशाली है। इस टीम में चेतेश्वर पुजारा व अजिंक्य रहाणे जैसे बल्लेबाज हैं जो टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने की काबिलियत रखते हैं। इसकी वजह से मुझे ऐसा लगता है कि दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होगी। वकार ने कहा कि विराट कोहली पहले टेस्ट मैच के बाद नहीं खेलेंगे और रोहित शर्मा व इशांत शर्मा पहले दो टेस्ट मैचों का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसी स्थिति में भारत के सीरीज जीतने की उम्मीदों को बड़ा झटका लग सकता है। 

    वकार यूनिस ने कहा कि, रोहित शर्मा टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज हैं और टॉप लेवल के बल्लेबाज हैं। तो वहीं इशांत शर्मा बेहद अनुभवी गेंदबाज हैं और टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने खूब विकेट लिए हैं। अगर वो नहीं आ रहे हैं तो ये भारत के लिए अच्छा नहीं है और टीम इंडिया को उनकी कमी का अहसास होगा। हालांकि टीम इंडिया मजबूत है और दोनों टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। 

    comedy show banner