Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हार्दिक पांड्या टेस्ट नहीं खेल सकते, विराट कोहली बोले-गेंदबाजी करनी होगी वर्ना टीम में जगह नहीं

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Wed, 09 Dec 2020 12:07 AM (IST)

    हार्दिक बहुत ही शानदार रहे हैं हमें एक ऐसा खिलाड़ी मिला है जो मैच को खत्म कर सकता है लेकिन टेस्ट क्रिकेट की चुनौतियां बिल्कुल ही अलग होती है। हमें उनस ...और पढ़ें

    Hero Image
    तीसरे टी20 के दौरान हार्दिक पांड्या और विराट कोहली (फोटो ट्विटर पेज)

    नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टी20 सीरीज में जीत हासिल करने के साथ ही मेजबान से हिसाब बराबर कर लिया। वनडे सीरीज में मिली 1-2 की हार का बदला टी20 सीरीज में 2-1 की जीत के चुकता किया। इस सीरीज में बतौर बल्लेबाज टीम में शामिल किए गए हार्दिक पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी की। उनको टी20 सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। वनडे और टी20 में हार्दिक को टीम में जगह मिल सकती है लेकिन टेस्ट खेलने के लिए वह कप्तान विराट कोहली की टीम में फिट नहीं बैठते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय कप्तान ने टी20 सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज चुने गए हार्दिक के टेस्ट नहीं खेलने की बात कही और इसकी वजह से भी सबको बताया। वनडे सीरीज में धमाकेदार बल्लेबाजी करने के साथ ही हार्दिक ने टी20 के दोनों मुकाबलों में काफी अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने दोनों ही सीरीज में बतौर बल्लेबाज टीम में जगह बनाई थी। कोहली ने टेस्ट खेलने पर कहा कि अगर वो खेलेंगे तो बतौर ऑलराउंडर वर्ना टेस्ट में उनकी जगह नहीं बनती।

    कोहली ने मैच के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा, "हार्दिक बहुत ही शानदार रहे हैं, हमें एक ऐसा खिलाड़ी मिला है जो मैच को खत्म कर सकता है लेकिन टेस्ट क्रिकेट की चुनौतियां बिल्कुल ही अलग होती है। हमें उनसे गेंदबाजी की जरूरत होगी जिससे की टीम का संतुलन बन पाए। अगर आपने उनको साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड में देखा होगा तो उनकी गेंदबाजी ने हमारी टीम को संतुलन दिया था। वह टेस्ट टीम में एक संपूर्ण ऑलराउंडर के तौर पर ही उपलब्ध हो पाएंगे।" 

    हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद कहा, "मुझे लगता है कि अब मुझे घर लौट जाना चाहिए और परिवार के साथ कुछ अच्छा वक्त बिताना चाहिए। पिछले चार महीनों से मैंने उनको नहीं देखा है। शायद भविष्य में, फिलहाल तो मुझे नहीं पता शायद बाद में ही।"