Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs Aus: बुमराह ने इस खिलाड़ी के कहने पर फेंकी 'वो जादुई गेंद', फिर हुआ कुछ ऐसा

    By Pradeep SehgalEdited By:
    Updated: Sat, 29 Dec 2018 06:54 AM (IST)

    Ind vs Aus: मेलबर्न में छह विकेट लेकर बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में तीसरी बार एक पारी में पांच बल्लेबाज़ों का शिकार किया।

    Ind vs Aus: बुमराह ने इस खिलाड़ी के कहने पर फेंकी 'वो जादुई गेंद', फिर हुआ कुछ ऐसा

    मेलबर्न, जेएनएन। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने कंगारुओं पर अपना कहर बरपाते हुए छह विकेट लिए। बुमराह ने सिर्फ 33 रन देकर छह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों का शिकार किया। टेस्ट क्रिकेट में बुमराह के करियर का ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुमराह ने फेंकी ये जादुई गेंद

    तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन बुमराह ने एक शानदार गेंद फेंकी। इस जादुई गेंद पर उन्होंने शॉन मार्श (19) का विकेट अपने नाम किया। बुमराह ने एक स्लोअर यॉर्कर गेंद फेंकी जिसका जवाब शॉन मार्श के पास नहीं था और डिप होती हुई ये गेंद सीधे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ के पैड पर लगी और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद बुमराह ने खुद बताया कि ये गेंद फेंकने के लिए उन्हें किस भारतीय खिलाड़ी ने कहा था? 

    (आप भी देखिए मार्श के विकेट का वीडियो)

    बुमराह ने 'कप्तान' के कहने पर फेंकी वो गेंद

    तीसरे दिन का मैच खत्म होने के बाद जसप्रीत बुमराह ने बताया कि उन्हें ये गेंद डालने का सुझाव किस भारतीय खिलाड़ी ने दिया था। बुमराह ने बताया कि रोहित शर्मा ने उन्हें ये स्लोअर गेंद फेंकने का सुझाव दिया था। बुमराह ने बताया कि उस समय मिडऑफ पर खड़े रोहित शर्मा ने उन्हें कहा कि वो वनडे और टी-20 क्रिकेट में स्लोअर गेंद का इस्तेमाल करते हैं, तो वो उसी गेंद को यहां भी फेंक सकते है। बुमराह ने रोहित के सुझाव को माना और फिर भारत को शॉन मार्श का विकेट मिल गया। 

    आपको बता दें कि बुमराह आइपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम से खेलते हैं और रोहित शर्मा इसी टीम के कप्तान हैं। रोहित शर्मा बुमराह की काबिलियत को अच्छी तरह से जानते हैं। इसी वजह से रोहित ने बुमराह को उनके इस शस्त्र का इस्तेमाल करने को कहा और बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी।

    बुमराह ने किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 

    मेलबर्न में छह विकेट लेकर बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में तीसरी बार एक पारी में पांच बल्लेबाज़ों का शिकार किया। बुमराह ने पहली बार मेलबर्न में पांच विकेट चटकाए। सिर्फ मेलबर्न ही नहीं ऑस्ट्रेलिया की धरती पर ये उनका पहला पांच विकेट हॉल है। इससे पहले बुमराह ने द. अफ्रीका और इंग्लैंड की धरती पर एक पारी में पांच-पांच बल्लेबाज़ों का शिकार किया था। इतना ही नहीं मेलबर्न में किया गया ये प्रदर्शन बुमराह का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट प्रदर्शन भी रहा। 

    बुमराह ने इन बल्लेबाज़ों का किया शिकार

    बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया ओपनर मार्क्स हैरिस (22) को इशांत के हाथों कैच आउट करवाया। इसके बाद उन्होंने शॉन मार्श (19) को एक बेहतरीन स्लोअर यॉर्कर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। ट्रेविस हेड (20) को बुमराह ने बोल्ड किया। ऑस्ट्रेलिया कप्तान टिम पेन (22) भी बुमराह के शिकार बने। इसके बाद नाथन लियोन को शून्य पर एलबीडब्ल्यू आउट कर अपना तीसरा पांच विकेट हॉल पूरा किया, लेकिन बुमराह यहीं नहीं रुके उन्होंने जोश हेजलवुड़ को खाता तक खोलने का मौका न देते हुए ऑस्ट्रेलियाई पारी को 151 रन पर समेट दिया।

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें