Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs Aus: टेस्ट सीरीज़ से पहले इशांत शर्मा ने भरी हुंकार, छूटे कंगारुओं के पसीने

    By Pradeep SehgalEdited By:
    Updated: Wed, 28 Nov 2018 10:44 AM (IST)

    Ind vs Aus: भारतीय तेज आक्रमण पर काफी जिम्मेदारी होगी जिसने दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Ind vs Aus: टेस्ट सीरीज़ से पहले इशांत शर्मा ने भरी हुंकार, छूटे कंगारुओं के पसीने

    सिडनी, जेएनएन। ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट श्रृंखला जीतने के सबसे सुनहरे मौके को भुनाने की तैयारी में जुटी भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने मंगलवार को चेताया कि ऑस्ट्रेलिया खराब दौर से जूझने के बावजूद कड़ी चुनौती पेश करने में सक्षम है ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी छह दिसंबर को एडीलेड में पहले टेस्ट के साथ शुरू होगी। भारतीय टीम बुधवार से सिडनी क्रिकेट मैदान पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी।

    इशांत ने कहा,  ‘हम इन चीजों के बारे में नहीं सोचते। सब कुछ मैच के दिन निर्भर करता है। क्रिकेट में जो भी देश के लिए खेल रहा है, वह अच्छा ही खेलता है। नतीजा आने तक हम किसी को हलके में नहीं ले सकते।’

    उन्होंने कहा, ‘हमारा लक्ष्य श्रृंखला जीतना है और हम सभी उस पर फोकस कर रहे हैं। हम व्यक्तिगत प्रदर्शन के बारे में नहीं सोच रहे। हमारा लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया में श्रृंखला जीतना है, बस एक ही लक्ष्य है।’

    पिछली बार भारत को यहां 4-0 से पराजय झेलनी पड़ी थी। मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने हालांकि काफी रन बनाए थे। इशांत ने कहा, ‘अभ्यास मैच अहम है क्योंकि इससे लय बनेगी। आपको हालात के बारे में पता चलेगा क्योंकि हम लंबे समय बाद यहां खेल रहे हैं।’

    भारतीय तेज आक्रमण पर काफी जिम्मेदारी होगी जिसने दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। कोहली और रवि शास्त्री ने बार बार मौजूदा तेज आक्रमण को भारतीय टेस्ट इतिहास का सर्वश्रेष्ठ बताया है। शर्मा ने कहा कि इससे उन पर दबाव नहीं बना बल्कि बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिली है।

    उन्होंने कहा, ‘दबाव तो है लेकिन यह बढिया मौका भी है। तेज आक्रमण में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा है। यदि आप अच्छा नहीं खेल रहे तो बाहर बैठना पड़ सकता है।’ इशांत ने कहा, ‘हमारे पास हर हालात में अच्छे प्रदर्शन का मौका है। हमने दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन किया। हम दबाव के बारे में नहीं सोच रहे। हम हमेशा अच्छे प्रदर्शन के बारे में सोचते हैं।’

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें