Pat Cummins, IND vs AUS: भारत के सामने फाइनल से पहले घबराए हुए दिखे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस, बोले- यह खिलाड़ी होगा सबसे बड़ा खतरा
Pat Cummins Press Conference Ind vs Aus आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस प्रेस कॉन्फ्रेंस में घबराए हुए नजर आए। उन्होंने इस दौरान कहा कि खिताबी मुकाबले में उनकी टीम को टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से सबसे बड़ा खतरा हैं। इसके साथ ही पैट कमिंस ने अहमदाबाद की पिच को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Pat Cummins Press Conference Ind vs Aus: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस प्रेस कॉन्फ्रेंस में घबराए हुए नजर आए। उन्होंने इस दौरान कहा कि खिताबी मुकाबले में उनकी टीम को टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से सबसे बड़ा खतरा हैं। बता दें कि मोहम्मद शमी ने इस विश्व कप में शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया हैं।
शुरुआती चार मैचों में उन्हें प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिला, लेकिन हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद उनकी टीम में एंट्री हुई और मौका मिलते ही उन्होंने अपनी काबिलियत पूरी दुनिया को दिखा दी। शमी ने सेमीफाइनल मैच में कीवी टीम के खिलाफ 7 विकेट झटके हर किसी को हैरान कर दिया।
उन्होंने अब तक कुल 6 मैचों में 23 विकेट हासिल कर लिए हैं, जो कि गेंदबाज के रूप में इस विश्व कप में सबसे ज्यादा हैं। ऐसे में शमी की शानदार फॉर्म को देख ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस भी डरे हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान और क्या कहा आइए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिेए
Pat Cummins ने कहा Mohammed Shami से फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को सबसे बड़ा खतरा
दरअसल, कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को फाइनल मैच में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) से ही सबसे बड़ा खतरा हैं, जो कि बहुत अच्छा खेल रहे हैं। उनकी गेंदबाजी भी काफी अच्छी है। पैट कमिंस ने आगे कहा कि हमारी इस टूर्नामेंट में शुरुआत अच्छी नहीं थी, लेकिन हमने वापसी शानदार की।
हां, हम 1999 में पहले दो मैच हारकर चैंपियन बने थे, लेकिन वह बात पुरानी हो चुकी है। हम फाइनल मैच पर फोकस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक कप्तान के तौर पर ट्रॉफी उठाना उनके लिए गर्व की बात होगी। कमिंस बोले कि लंबे करियर के बाद भी आपको दो ही मौके मिलते हैं विश्व कप खेलने के।
यह भी पढ़ें:
पैट कमिंस ने अहमदाबाद की पिच को लेकर क्या कहा?
विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत के जीतने के बाद आईसीसी के पिच सलाहकार एटकिन्सन ने मेजबान देश पर पिच बदलने के आरोप लगाए थे। हालांकि, आईसीसी ने बाद में यह स्पष्ट किया था कि ऐसा कोई नियम नहीं है कि नॉकआउच मैच नई पिच पर ही आयोजित किए जाने चाहिए।
इस बीच फाइनल मैच में अहमदाबाद की पिच को लेकर पैट कमिंस ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से दोनों टीमों के लिए एक जैसी ही होती है। इसमें कोई शक नहीं कि अपने देश में, अपने विकेट पर खेलने के फायदे हैं, लेकिन हम यहां खूब क्रिकेत खेलते हैं, इसलिए उन्हें ज्यादा फर्क नहीं पड़ता।
कमिंस से जब ओस को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अहमदाबाद में और इस स्टेडियम में ओस बाकी स्टेडियम से ज्यादा पड़ती है और इससे दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है।
पैट कमिंस की इस बात से यह साफ होता है कि टॉस जीतने के बाद टीम पहले गेंदबाजी ही चुनना पसंद कर सकती हैं।
भारत को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचने वाले फैंस को लेकर भी कमिंस ने क्या कहा?
पैट कमिंस ने कहा कि मुझे पता है 1 लाख 30 हजार दर्शक हमें सपोर्ट नही करने वाले हैं, लेकिन उन्हें चुप रखना, हमारा लक्ष्य होने वाला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।