Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs Aus: धौनी ने अपने नाम से बने पवेलियन का उद्घाटन करने से कर दिया मना, दिया कमाल का तर्क

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Thu, 07 Mar 2019 04:47 PM (IST)

    रांची में अपने नाम पर बने पवेलियन का उद्घाटन करने से मना कर दिया महेंद्र सिंह धौनी ने।

    Ind vs Aus: धौनी ने अपने नाम से बने पवेलियन का उद्घाटन करने से कर दिया मना, दिया कमाल का तर्क

     रांची। भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में पांच वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच माही और उनके क्रिकेट फैंस के लिए बेहद खास होने वाला है। झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन ने इस मैच के लिए खास तैयारी की है। दरअसल जेएससीए में पवेलिनय स्टैंड का नाम धौनी के नाम पर रखा जा रहा है और इसके लिए सारी तैयारियां भी पूरी की जा चुकी हैं। स्टैंड पर धौनी का नाम बड़े-बड़े अक्षरों में लिख दिया गया है। अब बारी आई है इसके उद्घाटन की और इसके लिए जब धौनी के संपर्क किया गया तो उन्होंने कमाल का जबाव देते हुए इसके लिए मना कर दिया। उनका जबाव जानने के बाद आप भी कह उठेंगे वाह धौनी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी सादगी के लिए मशहूर धौनी से जब जेएससीए के अधिकारियों ने पवेलियन के अनावरण के लिए संपर्क किया तो धौनी ने बेहद विन्रमता से इसके लिए मना कर दिया।  जेएससीए के सचिव देबाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि पिछले वर्ष एजीएम (वार्षिक बैठक) में नॉर्थ ब्लॉक का नामकरण धौनी के नाम पर करने का फैसला लिया गया था। हमने धौनी से इस मामले में बात की और उनसे आग्रह किया लेकिन उन्होंने कहा कि दादा अपने ही घर में क्या उद्घाटन करना। वह अब भी पहले की तरह विनम्र हैं। धौनी के इस विनम्र जवाब को लेकर हर जगह चर्चा हो रही है। 

    आपको बता दें कि रांची में शुक्रवार को भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा। ये धौनी का अपने होमटाउन में आखिरी मैच भी हो सकता है। इस बात की चर्चा है कि धौनी विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। इसके बाद हाल में रांची में कोई वनडे मैच या फिर आइपीएल का भी कोई मुकाबला नहीं होना है इस वजह से ये मैच रांची में धौनी का आखिरी मैच साबित हो सकता है। 

    धौनी ने रांची में अब तक कुल तीन वनडे मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें सिर्फ दो में ही बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। उन्होंने यहां पहला मैच वर्ष 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था और इस मैच में धौनी ने नाबाद 10 रन की पारी खेली थी। इसके बाद वर्ष 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में माही सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए थे। उन्होंने रांची में दो टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें उन्हें सिर्फ एक मैच में बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। वर्ष 2016 में श्रीलंका के विरुद्ध उन्होंने इस मैदान पर 9 रन बनाकर आउट हो गए थे। यानी कुल मिलाकर धौनी का प्रदर्शन रांची में निराश करने वाला रहा है। इस मैच में फैंस को उनसे अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद होगी।