IND Vs AUS: हो गया तय... KL Rahul करेंगे ओपनिंग, रोहित इस नंबर पर उतरेंगे; एडिलेड टेस्ट से पहले 'हिटमैन' ने कर दिया साफ
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की। रोहित शर्मा ने ये कंफर्म किया कि एडिलेड टेस्ट में केएल राहुल ओपनिंग करेंगे। केएल के ओपनिंग करने से रोहित अब मिडिल ऑर्डर पर बैटिंग करते हुए नजर आएंगे। रोहित ने इसकी जानकारी खुद दी है। रोहित ने इससे पहले 2019 में भारत की तरफ से मिडिल ऑर्डर पर बैटिंग की थी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rohit Sharma Press Conference: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एडिलेड टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में केएल राहुल ओपन करेंगे। वह यशस्वी के साथ मिलकर पारी का आगाज करते हुए नजर आएंगे।
बता दें कि पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में राहुल ने ओपनिंग जिम्मेदारी संभाली थी और पहली पारी में वह 27 और दूसरी पारी में 77 रन बना सके थे। कप्तान रोहित शर्मा जो कि पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं थे और शुभमन गिल जो चोटिल थे, उनकी जगह केएल राहुल को ओपनिंग के लिए उतारा गया था।
Ind vs Aus 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में KL Rahul करेंगे ओपनिंग, रोहित ने किया कंफर्म
दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तान रोहित (Rohit Sharma Press Conference) ने खुलासा किया कि हां केएल राहुल ओपन करेंगे। रोहित ने इस दौरान केएल की तारीफ की और कहा कि जिस तरह से केएल ने बल्लेबाजी की, मैं अपने न्यू बॉर्न बेबी को हाथ में लेकर घर से देख रहा था, उसने शानदार खेल दिखाया, इसलिए अब बदलाव की कोई जरूरत नहीं है, भविष्य में चीजें अलग हो सकती हैं, मुझे नहीं पता क्या होगा, लेकिन जिस तरह से केएल विदेशों में बल्लेबाजी करता है, इसलिए वह इस समय उस स्थान का हकदार है।
यह भी पढ़ें: Ind vs Aus: दूसरे टेस्ट में भारत की प्लेइंग 11 में होंगे 3 बदलाव, सुनील गावस्कर ने बताया किसकी होगी छुट्टी
KL Rahul ने ओपनिंग पर खेलने पर मौका दिए जाने पर क्या कहा था?
केएल राहुल से जब बुधवार को ये पूछा गया था कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ओपनिंग पर खेलेंगे या फिर मिडिल ऑर्डर में नजर आएंगे, तोर 32 साल के केएल ने जवाब दिया- एनीथिंग, (कुछ भी।'मैं बस प्लेइंग 11 में रहना चाहता हूं, जिसका मतलब है कि आप जहां भी जाएं, टीम के लिए खेले और बल्लेबाजी करें।
2019 के बाद पहली बार मिडिल ऑर्डर पर बैटिंग करने उतरेंगे Rohit Sharma
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ये कंफर्म किया कि एडिलेड टेस्ट में केएल राहुल ओपनिंग करेंगे। केएल के ओपनिंग करने से रोहित अब मिडिल ऑर्डर पर बैटिंग करते हुए नजर आएंगे। रोहित ने इसकी जानकारी खुद दी है। रोहित ने इससे पहले साल 2019 में भारत की तरफ से मिडिल ऑर्डर पर बैटिंग की थी, जबकि अभी तक रोहित ने ओपनिंग करते हुए 42 टेस्ट मैच खेले है, जिसमें उनके बल्ले से 9 शतक निकले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।