Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AFG: 'निश्चित रूप से...' Kuldeep Yadav की प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की! कौन होगा बाहर; राहुल द्रविड़ ने दिया इशारा

    Updated: Thu, 20 Jun 2024 11:49 AM (IST)

    T20 World Cup 2024 टी20 वर्ल्ड कप 2024 सुपर-8 में भारत गुरुवार 20 जून को अपना पहला मुकाबला खेलेगा। बारबाडोस में भारतीय टीम का सामना अफगानिस्तान से होगा। मैच से पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच ने इशारा दिया कि प्लेइंग इलेवन में एक अतिरिक्त स्पिनर को शामिल किया जा सकता है। इसमें कुलदीप यादव या फिर युजवेद्र चहल हो सकते हैं।

    Hero Image
    अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले राहुल द्रविड़ ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम में कुलदीप यादव की जगह को लेकर मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने बड़ा खुलासा किया है। द्रविड़ ने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। इस दौरान द्रविड़ ने कहा कि वेस्टइंडीज की पिच पर कुलदीप यादव अहम रोल अदा कर सकते हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए द्रविड़ ने कहा कि युजवेंद्र चहल को भी टीम से बाहर रखना बहुत मुश्किल भरा फैसला रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टी20 वर्ल्ड कप 2024 सुपर-8 में भारत अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान के साथ खेलेगा। बारबाडोस में 20 जून को दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। मुकाबले से पहले राहुल द्रविड़ ने इशारा दिया है कि अफगानिस्तान के खिलाफ एक पेसर को आराम देकर कुलदीप या फिर युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है।

    जरूरत के हिसाब से लिया गया फैसला

    द्रविड़ ने कहा, यह बहुत मुश्किल रहा, हमने जिन चार खिलाड़ियों को अभी तक मैच से बाहर रखा था यकीन मानिए बहुत मुश्किल भरा फैसला था। ये सभी खिलाड़ी क्वलिटी प्लेयर हैं। उस वक्त परिस्थितियों, मैच वेन्यू और टीम की जरूरत के हिसाब से फैसला लिया गया था। न्यूयॉर्क में स्पिन का रोल उतना अहम नहीं था जितना वेस्टइंडीज में होने वाला है।

    यह भी पढे़ं- WI vs ENG: Moeen Ali ने जड़ा 'विकटों का अर्धशतक', शाकिब-अल-हसन के क्लब में मारी एंट्री; ऐसा करने वाले बने पहले अंग्रेज खिलाड़ी

    कुलदीप या युजवेंद्र चहल को मिल सकता है मौका

    राहुल द्रविड़ ने आगे कहा, निश्चित रूप से यहां अलग परिस्थितियां हैं। आपको एक अतिरिक्त स्पिनर की आवश्यकता हो सकती है। ऐसे में कुलदीप और युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। वे हमारे लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। उदाहरण के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा को ले सकते हैं। वह वेस्टइंडीज की पिचों पर अच्छा कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- ENG vs WI: 4,6,4,6,6,4... Phil Salt ने तूफानी बल्लेबाजी से गेंद का खोल दिया धागा, Romario को बहुत 'मारियो'