Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AFG: 'ज्यादा दिमाग लगा रहे हो...' T20 में वापसी के सवाल पर Rohit Sharma ने दिया चतुराई भरा जवाब, कह दी ये बड़ी बात

    साउथ अफ्रीका दौरे के कुछ दिन बाद ही भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी। इसके लिए अजीत अगरकर की अगुवाई चयन समिति ने कमर कस ली है। सूर्यकुमार और हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के चलते टीम के कप्तान को लेकर संकट उठ खड़ा हुआ है। इसी को लेकर साउथ अफ्रीका में खत्म हुई सीरीज के बाद रोहित शर्मा से सवाल किया गया।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Fri, 05 Jan 2024 05:12 PM (IST)
    Hero Image
    रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया चतुराई भरा जवाब। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Ind vs Afg T20I: भारत ने साउथ अफ्रीका ऐतिहासिक जीत के साथ खत्म किया। पहले टेस्ट में मिली हार के बाद दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने केप टाउन में इतिहास रचते हुए साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से मात दी। यह टेस्ट मैच इतिहास में सबसे छोटा टेस्ट मैच रहा। मैच डेढ़ दिन में ही समाप्त हो गया था। भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन में टेस्ट मैच जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ अफ्रीका दौरे के कुछ दिन बाद ही भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी। इसके लिए अजीत अगरकर की अगुवाई चयन समिति ने कमर कस ली है। सूर्यकुमार और हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के चलते टीम के कप्तान को लेकर संकट उठ खड़ा हुआ है। इसी को लेकर साउथ अफ्रीका में खत्म हुई सीरीज के बाद रोहित शर्मा से सवाल किया गया। इस रोहित ने बड़ी चलाकी से जवाब दिया।

    रोहित ने चुतराई से दिया जवाब

    शुक्रवार को केप टाउन में 7 विकेट से मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से प्रेस कॉन्फ्रेंस में अफगानिस्तान सीरीज को लेकर सवाल पूछा गया। रोहित से पूछा गया कि वह और विराट कोहली आगामी टी20 सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे क्या? इस पर रोहित ने बड़ी चतुराई से जवाब दिया। रोहित ने कहा, "दिमाग लगा रहे हो आप। अभी केप टाउन पर ध्यान दें।"

    यह भी पढ़ें- IND vs SA: हिटमैन रोहित शर्मा ने ये क्या कह दिया, केप टाउन में मिली जीत की इस ऐतिहासिक मैच से कर दी तुलना

    टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आ सकते हैं नजर

    बता दें कि कोहली और रोहित शर्मा ने भारत के लिए आखिरी बार टी20 मैच साल 2022 में खेला था। साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में यह दोनों स्टार खिलाड़ी भारत के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे। इसके बाद से रोहित और विराट टी20 फॉर्मेट से बाहर चल रहे हैं। हालांकि, वह वनडे और टेस्ट मैच में भारतीय टीम का हिस्सा रहे। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि दोनों स्टार खिलाड़ी आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई दें।

    यह भी पढ़ें- BCCI ने इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को दो साल के लिए किया बैन, ओडिशा के क्रिकेटर ने कर दिया है यह गुनाह