Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजू सैमसन बिना मैच खेले टीम से हुए बाहर, फ्लॉप रिषभ पंत के चुने जाने पर दी प्रतिक्रिया

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Fri, 22 Nov 2019 02:17 PM (IST)

    गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ चुनी गई टी20 टीम से विकेटकीपर संजू सैमसन को बाहर कर दिया गया जबकि फ्लॉप चल रहे रिषभ पंत को टीम में बनाए रखा गया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    संजू सैमसन बिना मैच खेले टीम से हुए बाहर, फ्लॉप रिषभ पंत के चुने जाने पर दी प्रतिक्रिया

    नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेलने के बाद वेस्टइंडीज की मेजबानी करनी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए टी20 और वनडे टीम का ऐलान किया गया। गुरुवार को चुनी गई टीम से विकेटकीपर संजू सैमसन को बाहर कर दिया गया जबकि फ्लॉप चल रहे रिषभ पंत को टीम में बनाए रखा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश के खिलाफ टीम का हिस्सा रहे संजू को बिना एक भी मैच खिलाए बाहर किए जाने पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी। फैंस का मानना है कि संजू को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में मौका मिलना चाहिए था। संजू ने सोशल मीडिया पर बेहद सधे हुए अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया दी।

    संजू ने ऐसे दी टीम से बाहर होने पर प्रतिक्रिया

    ट्विटर पर संजू ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम से बाहर किए जाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सिर्फ एक स्माइली बनाई और अपनी सारी बातें कह दी। सभी जानते हैं कि टीम में चुने जाने के बाद उनके एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया गया। ऐसे में बाहर किया जाना उनकी प्रतिभा के साथ नाइंसाफी है।

    लगातार रन बना रहे हैं संजू सैमसन

    रिषभ पंत एक तरफ जहां लगातार फ्लॉप हो रहे हैं तो वहीं संजू सैमसन घरेलू मैचों में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। संजू को उनके शानदार प्रदर्शन के बाद ही बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में मौका मिला था।

    वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे टीम 

    विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत, शिवम दूबे, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मो. शमी, भुवनेश्वर कुमार। 

    वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 टीम

    विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत, शिवम दूबे, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मो. शमी, भुवनेश्वर कुमार।