IND vs PAK: कौन सी टीम मारेगी बाजी, IIT बाबा ने अभी से कर दिया एलान; भारत-पाकिस्तान के फैंस हैरान
IIT Baba Abhey Singh प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से सबसे ज्यादा सुर्खियां आईआईटी वाले बाबा ने बटोरीं। आईआईटी मुंबई से पढ़ाई करने वाले अभय सिंह इन दिनों सोशल मीडिया पर अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह बता रहे हैं कि भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच में कौन सी टीम जीतेगी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से कई बाबा लाइमलाइट में आए। इनमें से सबसे ज्यादा सुर्खियां आईआईटी वाले बाबा ने बटोरीं। आईआईटी मुंबई से पढ़ाई करने वाले अभय सिंह इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अपने फैंस से बातचीत करते हैं, उनके सवालों का जवाब देते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
आईआईटी वाले बाबा का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इसमें उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर भविष्यवाणी की है। इसने दोनों ही टीमों के फैंस को हैरान कर दिया है। आईआईटी वाले बाबा ने भारतीय टीम की हार की बात कही है। यह सुनकर तो भारत ही नहीं पाकिस्तानी फैंस को भी उन पर यकीन नहीं हो पा रहा है।
मैं पहले से बता दे रहा हूं
आईआईटी वाले बाबा ने एक वीडियो में कहा, "मैं तुमको पहले से बोल रहा हूं, इस बार इंडिया नहीं जीतेगी। यहां तक कि उन्होंने विराट कोहली समेत भारतीय खिलाड़ियों को भी रिजल्ट नहीं बदल सकता। अब मैंने मना कर दिया है कि नहीं जीतेगी तो नहीं जीतेगी, अब क्या भगवान बड़े हो या तुम बड़े हो। इस बार उल्टा कर दिया है मैंने।"
आईसीसी इवेंट में भारतीय टीम पाकिस्तान पर भारी पड़ती है। दूसरी ओर पाकिस्तान को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं भारतीय टीम बांग्लादेश को हरा चुकी है। ऐसे में भारतीय टीम को ज्यादा मजबूत माना जा रहा है।
23 फरवरी को होगा मुकाबला
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 5वें मैच में भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान क्रिकेट टीम से होगा। यह मुकाबला 23 फरवरी, रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई थी। हालांकि, सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम ने पाकिस्तान की यात्रा नहीं की। ऐसे में यह आईसीसी इवेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है। पाकिस्तान टीम इस मैच के लिए दुबई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।