Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC world cup 2019: विराट ने इस वजह से कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि धौनी टीम इंडिया में हैं

    विराट ने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि उनके जैसा दिमाग वाला खिलाड़ी विकेट के पीछे खड़ा रहता है।

    By Sanjay SavernEdited By: Updated: Fri, 19 Apr 2019 12:01 AM (IST)
    ICC world cup 2019: विराट ने इस वजह से कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि धौनी टीम इंडिया में हैं

    नई दिल्ली, प्रेट्र। विराट कोहली को अब भी वह समय याद है जब कप्तान के तौर पर महेंद्र सिंह धौनी ने उनका समर्थन किया था और अब परिस्थितियां बदल चुकी हैं और 'दुर्भाग्यपूर्ण आलोचना' झेल रहे पूर्व कप्तान के साथ मौजूदा कप्तान कोहली मजबूती से खड़े हैं। भारतीय कप्तान ने विश्व कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम पर भी खुशी जताई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने पहले कप्तान का बचाव करते हुए कहा, 'यह देखना दुर्भाग्यपूर्ण है कि कई लोग उनकी (धौनी) आलोचना कर रहे हैं। मेरे लिए ईमानदारी सबसे ज्यादा मायने रखती है। जब मैं टीम में आया था, उनके पास कुछ मैचों के बाद दूसरे खिलाडि़यों को आजमाने का विकल्प था। हालांकि, मैंने अपने मौके को भुनाया, लेकिन मेरे लिए इस तरह का समर्थन मिलना काफी जरूरी था। उन्होंने मुझे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का भी मौका दिया, जबकि ज्यादातर युवाओं को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी का मौका नहीं मिलता है।'

    जब एक तेज दिमाग एक शानदार प्रदर्शन करने वाले से मिलता है तो दोनों एक-दूसरे का काफी सम्मान करते हैं और धौनी-कोहली का रिश्ता भी इससे अलग नहीं है। कोहली ने कहा, 'यह सिर्फ क्षेत्ररक्षण और गेंदबाजी में बदलाव के बारे में है। हम उन्हें कहते हैं कि आपको मैदान की स्थिति और पिच की गति के बारे में ज्यादा बेहतर तरीके से पता है। हम एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं और एक-दूसरे का सम्मान करते हैं।'

    कोहली ने एक बार फिर कहा कि मैच की स्थिति को धौनी से बेहतर कोई नहीं पढ़ सकता। उन्होंने कहा, 'वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो खेल को अच्छे से समझते हैं। वह पहली गेंद से 300वीं गेंद (50 ओवर) तक मैदान पर मैच को समझते हैं। मैं यह नहीं कहूंगा कि उनका होना फायदे की बात है, लेकिन मैं भाग्यशाली हूं कि उनके जैसा दिमाग वाला खिलाड़ी विकेट के पीछे खड़ा रहता है।'

    कोहली ने विश्व कप टीम को लेकर अपने फैसले के बारे में खुलकर नहीं बताया, लेकिन उन्होंने इस ओर इशारा किया कि टीम को उनकी स्वीकृति मिली है। उन्होंने अंबाती रायुडू और रिषभ पंत को टीम में जगह नहीं मिलने पर हो रही बहस से बचते हुए कहा, 'हम उन 15 खिलाडि़यों के साथ बहुत खुश हैं जो हमारे पास हैं। यह सबसे संतुलित टीम है जिसके बारे में हम सोच सकते थे क्योंकि हर कोई बेहतर स्थिति में है।'