ICC world cup 2019: जैक कैलिस ने दी सलाह और कहा- बहुत आगे की नहीं सोचें डुप्लेसिस
ICC world cup 2019 जैक कैलिस ने कहा कि प्रोटियाज को एक बार में सिर्फ एक मैच के बारे में सोचना चाहिए। ...और पढ़ें

(जैक कैलिस का कॉलम)
दक्षिण अफ्रीका के लिए यह मुश्किल समय है। चार लगातार मैच अगर वह जीत जाते तो वह खुद की जगह सेमीफाइनल में देख सकते थे। कप्तान फाफ डुप्लेसिस बहुत आगे तक सोचने का जोखिम नहीं उठाएं। वह एक समय में एक मैच, एक ओवर बल्कि एक गेंद के बारे में सोचें।
मैंने अपने करियर में कई छोटी टीमों के खिलाफ मैच खेले हैं और कभी भी उनसे जीतना आसान नहीं रहा है। मैं आश्वस्त नहीं हूं कि अफगानिस्तान को छोटी टीम कहना चाहिए। विश्व कप में 10 टीमों के बीच आप आसान मैच नहीं देख सकते और यही होना चाहिए। डिविलियर्स की विश्व कप से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को लेकर खबरें चल रही थीं और ऐसे में दक्षिण अफ्रीकी टीम को मैदान से बाहर चल रही इस खबर से निपटना पड़ा था। मेरा मानना है कि यह मीडिया और प्रशंसकों के लिए बड़ी खबर थी और इसके साथ कप्तान और टीम के लिए भी थी। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका छोड़ने से पहले इन हालात के बारे में बात भी की थी। डिविलियर्स को विश्व कप की टीम में देखना अच्छा रहता, लेकिन उन्होंने देर कर दी थी, क्योंकि टीम का चयन इस टूर्नामेंट के लिए पहले ही हो गया था।
सेमीफाइनल के लिए मेरी तीन टीमें तय हैं। इंग्लैंड और भारत की टीमें अच्छी दिख रही हैं और ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ करीबी मुकाबले जीतकर इस स्थान के लिए अपना दावा मजबूत किया है। अभी तक की स्थिति में सेमीफाइनल के लिए चौथी टीम न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज में से हो सकती है। मैं दक्षिण अफ्रीका को भी सेमीफाइनल में खेलते हुए देखना पसंद करूंगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।