Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अकरम और शास्त्री ने उठाए सवाल, ICC के CEO ने कहा वनडे फार्मेट में नहीं दिखी कोई खास गिरावट

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Thu, 28 Jul 2022 12:43 AM (IST)

    वसीम अकरम और रवि शास्त्री जैसे महान क्रिकेटरों ने घरेलू टी-20 लीग का काफी समर्थन किया जो तेजी से फैल रही हैं और वनडे की जगह कम करती जा रही हैं लेकिन अलार्डिस को लगता है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

    Hero Image
    भारत और वेस्टइंडीज वनडे सीरीज की तस्वीर (फोटो ट्विटर पेज)

    नई दिल्ली, एजेंसी। विश्व क्रिकेट में 50 ओवर के प्रारूप का भविष्य विवाद का विषय बना हुआ है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ज्योफ अलार्डिस को इस प्रारूप की दिलचस्पी में कोई खास गिरावट नहीं दिखती क्योंकि अगले भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) चक्र में अच्छी खासी संख्या में वनडे मैच शामिल किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वसीम अकरम और रवि शास्त्री जैसे महान क्रिकेटरों ने घरेलू टी-20 लीग का काफी समर्थन किया जो तेजी से फैल रही हैं और वनडे की जगह कम करती जा रही हैं, लेकिन अलार्डिस को लगता है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, 'अगले एफटीपी (2023-27) में देश काफी संख्या में वनडे को शामिल कर रहे हैं इसलिए एफटीपी में आपको वनडे की संख्या में कोई बड़ा बदलाव नहीं दिखेगा। वनडे की प्रासंगिकता के बारे में हमने खेल के ढांचे पर बात की और उन्हें एफटीपी में किस तरीके से शामिल किया जा रहा है, इस बारे में भी।'

    उन्होंने कहा, 'देशों और विभिन्न देशों के प्रशसंकों की प्रारूप के संबंध में अपनी-अपनी पसंद है। मुझे लगता है कि इस चरण में कुछ चर्चाएं हुई जो विशेष रूप से वनडे के बारे में नहीं थी बल्कि कैलेंडर के अंदर प्रारूपों के मिश्रण के बारे में थीं।'

    अलार्डिस ने कहा, 'चतुष्कोणीय सीरीज का कार्यक्रम बनाना सदस्यों के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन त्रिकोणीय सीरीज हो सकती है। लेकिन इस समय इन्हें बनाना भी आसान काम नहीं है, कई देशों को एक ही समय में एक जगह खिलाना आसान नहीं है क्योंकि कैलेंडर की प्रतिबद्धताएं भी होती हैं। इसलिए पहले यह जितना आसान था, अब एफटीपी में इसे शामिल करना उतना आसान नहीं है।' उन्होंने कहा, 'कुछ देश अपनी घरेलू लीग पर ज्यादा जोर दे रहे हैं।' लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि इन देशों ने अपनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता दिखाई है।

    आइसीसी के एफटीपी कार्यक्रम को मुख्य कार्यकारी समिति की मंजूरी मिल गई और अगले पांच साल का कार्यक्रम कुछ दिन में आ जाएगा। अलार्डिस ने कहा, 'पहली बार हमने महिलाओं के लिए एफटीपी के लिए लंबे समय की योजना बनायी है ताकि प्रसारकों, प्रायोजकों और प्रशंसकों को निश्चितता दी जा सके कि काौन साल के किस समय खेल रहा है। अब आपको महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिये मजबूत कैलेंडर मिलेगा।''

    बार्कले को आइसीसी अध्यक्ष पद के लिए दूसरे कार्यकाल में आपत्ति नहीं :

    बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली का नाम भले ही आइसीसी अध्यक्ष पद के लिए चर्चा में बना हुआ हो, लेकिन मौजूदा अध्यक्ष ग्रेगर बार्कले ने दो और साल के कार्यकाल के लिए बने रहने की संभावना से इन्कार नहीं किया। न्यूजीलैंड के बार्कले का कार्यकाल नवंबर में खत्म हो रहा है और अगर वह दूसरे दो साल के कार्यकाल की मांग के बिना अपना पद छोड़ देते हैं तो आइसीसी को नया अध्यक्ष मिलेगा।