Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इयान चैपल ने चुने वर्तमान के पांच टॉप टेस्ट गेंदबाज, लिस्ट में तीन भारतीय गेंदबाज पर बुमराह का नाम नहीं

    पूर्व क्रिकेटर इयान चैपल संजय मांजरेकर और आकाश चोपड़ा ने वर्तमान समय के टॉप पांच टेस्ट गेंदबाज चुना है। तीनों ने ही ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को लिस्ट में पहला स्थान दिया है। इयान चैपल ने तीन भारतीय गेंदबाजों को चुना है।

    By TaniskEdited By: Updated: Sun, 06 Jun 2021 10:46 PM (IST)
    Hero Image
    पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल । (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, आइएएनएस। पूर्व क्रिकेटर इयान चैपल, संजय मांजरेकर और आकाश चोपड़ा ने वर्तमान समय के टॉप पांच टेस्ट गेंदबाज चुना है। तीनों ने ही ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को लिस्ट में पहला स्थान दिया है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल ने अपनी लिस्ट में तीन भारतीय गेंदबाजों को जगह दी है, लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इसमें शामिल नहीं हैं। उन्होंने जिन पांच गेंदबाजों को चुना है उनमें पैट कमिंस के अलावा कैगिसो रबादा, रविचंद्रन अश्विन और इशांत शर्मा शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चैपल ने कमिंस को पहले स्थान देते हुए कहा कि उनकी काफी तारीफ की और कहा कि डेनिस लिली की तरह यह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भी अंत तक हार नहीं मानता है। उन्होंने कहा कि कमिंस पूरा जोर लगाते हैं। हाल ही में खेली गई बॉर्डर गावस्कर टॉफी का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि गाबा में भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने शॉर्ट बॉल फेंकने की खराब रणनीति अपनाई। स्टार्क ने काफी खराब गेंदबाजी की। उनके पास वापसी का कोई रास्ता नहीं था, लेकिन कमिंस ने आखिरी घंटे में भी पूरा जोर लगाया। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें डेनिस लिली का कप्तान बनने का सौभाग्य मिला। वह हार मानने वाले हमारे टीम के आखिरी सदस्य होते थे। कमिंस भी इसी श्रेणी में आते हैं।

    इएसपीएन क्रिकइंफो के वीडियो में चैपल ने इशांत शर्मा की भी तारीफ की। 77 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा, '2018 की शुरुआत के बाद से इशांत का रिकॉर्ड बेहद अच्छा है। उन्होंने कहा कि जेम्स एंडरसन इस लिस्ट फिट नहीं होंगे, क्योंकि वह नियमित रूप से नहीं खेल रहे हैं। उऩ्होंने  भारत के ऑफ स्पिनर अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन से बेहतर गेंदबाज बताया। पूर्व भारती क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कमिंस के अलावा जिमी एंडरसन, जोश हेजलवुड, जसप्रीत बुमराह और शमी को चुना। वहीं भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज चोपड़ा ने अश्विन को कमिंस, नील वैगनर, बुमराह और जोश हेज़लवुड के साथ चुना।