Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शतकीय पारी के बाद बोले Suryakumar Yadav, “मैं बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी करना पसंद करता हूं"

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Sun, 20 Nov 2022 04:50 PM (IST)

    सूर्यकुमार ने यह भी बताया कि वह क्यों 16वें ओवर तक थोड़ा रुक कर बल्लेबाजी कर रहे थे। आपको बता दें कि 16वें ओवर की समाप्ति पर वह 35 गेंदों पर 57 रन बनाकर खेल रहे थे और अंतिम 16 गेंदों में उन्होंने 54 रन बनाए।

    Hero Image
    सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाया शतक। फोटो ट्विटर

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की T20I सीरीज के दूसरे मैच में कीवी टीम को 65 रन से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 191 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड 18.5 ओवर में 126 रन ही बना सकी। हालांकि कप्तान विलियमसन ने अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 111 रन की पारी खेली। उन्होंने मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। 51 गेंद पर नाबाद 111 रन बनाने पर सूर्या ने कहा, “मैं इस तरह की (आक्रामक) बल्लेबाजी का आनंद ले रहा हूं। मैं नेट्स में भी यही करने का प्रयास कर रहा हूं। मैं बढ़िया प्रदर्शन करने में सफल हो रहा हूं, इससे मैं काफी खुश हूं।”

    'दो-तीन साल पहले था निराश'

    सूर्यकुमार ने आगे कहा कि "मैं हमेशा याद करता हूं कि 2-3 साल पहले क्या स्थिति थी। उस समय थोड़ा निराश था पर उस समय भी यही सोचता था कि इसमें से अच्छा क्या निकाला जा सकता है, एक बेहतर क्रिकेटर कैसे बन सकता हूं। उस समय जो चीजें मैंने की थी, उसी का फल मुझे अब मिल रहा है।"

    'शतक लगाना हमेशा खास'

    सूर्यकुमार ने यह भी बताया कि वह क्यों 16वें ओवर तक थोड़ा रुक कर बल्लेबाजी कर रहे थे। आपको बता दें कि 16वें ओवर की समाप्ति पर वह 35 गेंदों पर 57 रन बनाकर खेल रहे थे और अंतिम 16 गेंदों में उन्होंने 54 रन बनाए। सूर्या ने कहा, “टी20 क्रिकेट में शतक लगाना हमेशा खास होता है। हालांकि मेरे लिए अंत तक बल्लेबाजी करना भी महत्वपूर्ण था। यही बात मुझे हार्दिक ने भी बताई थी।”

    एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

    गौरतलब हो कि सूर्यकुमार वर्तमान में दुनिया में नंबर एक टी20I बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2022 में टी20 क्रिकेट में 1151 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 188.37 के स्ट्राइक रेट से दो शतक और नौ अर्द्धशतक लगाए हैं। टी20 विश्व कप में उन्होंने 239 रन बनाए थे।

    यह भी पढ़ें- IND vs NZ 2nd T20 Live Score: टीम इंडिया की बड़ी जीत, न्यूजीलैंड को 65 रन से हराया

    यह भी पढ़ें- रिषभ पंत के साथ उर्वशी रौतेला के संबंधों पर शुभमन गिल का बड़ा खुलासा, देखें वीडियो