मैंने ससेक्स के लिए अपने पदार्पण मैच का आनंद लिया : चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा ने कहा मैंने ससेक्स के लिए अपने पदार्पण मैच का आनंद लिया। मैं टीम को कुछ योगदान दे पाया इससे बहुत खुश हूं। अब मेरा ध्यान अगले मैच पर है। हम कोरोना के कारण अधिक घरेलू क्रिकेट नहीं खेल पाए।

डर्बी, एएनआइ। भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कहा है कि उन्होंने रविवार को इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप डिविजन 2 में डर्बीशायर के खिलाफ ससेक्स के लिए अपने पदार्पण मैच का आनंद लिया। पुजारा ने इस मैच में अपनी दूसरी पारी में दोहरा शतक जड़कर टीम को यह मैच ड्रा कराने में अहम भूमिका निभाई थी। पुजारा दूसरी पारी में 387 गेंदों में 201 रन बनाकर नाबाद रहे थे जबकि वह पहली पारी में सिर्फ छह रन ही बना पाए थे।
चेतेश्वर पुजारा ने कहा, 'मैंने ससेक्स के लिए अपने पदार्पण मैच का आनंद लिया। मैं टीम को कुछ योगदान दे पाया, इससे बहुत खुश हूं। अब मेरा ध्यान अगले मैच पर है। हम कोरोना के कारण अधिक घरेलू क्रिकेट नहीं खेल पाए। लेकिन अब घरेलू क्रिकेट शुरू हो गया है और आगे लंबा सत्र बाकी है। अभी मेरी शुरुआत अच्छी हुई है और मेरी निगाह पूरे सत्र पर है।'
पुजारा काउंटी चैंपियनशिप में दोहरा शतक लगाने वाले मुहम्मद अजहरुद्दीन के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए। पुजारा ने कहा, 'मैं यहां एक सप्ताह पहले आया था और इस चैंपियनशिप के लिए तैयारी कर रहा था। जब मैं पहली पारी में छह रन पर आउट हुआ था तो बहुत निराश था। लेकिन मैं जानता हूं कि एक बार मुझे अच्छी शुरुआत मिल गई तो फिर उसे बड़ी पारी में बदलने की कोशिश रहती है। जब आप पहले मैच में ही दोहरा शतक जड़ लेते हो तो इसका पूरे सत्र में आपको फायदा मिलता है।' उन्होंने कहा, 'ससेक्स की टीम में अच्छे खिलाड़ी हैं और शनिवार को मैंने खिलाडि़यों से कहा था कि हम अभी मुश्किल में हैं लेकिन हमें अपना सर्वश्रेष्ठ देना है। इसका फायदा भी मिला और हम मैच को ड्रा कराने में सफल रहे।' ससेक्स का अगला मैच 21 से 24 अप्रैल तक वार्केस्टरशायर के खिलाफ होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।