Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर अश्विन ने बीच में क्यों छोड़ दिया था IPL 2021, अब किया ये बड़ा खुलासा

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Fri, 28 May 2021 08:57 AM (IST)

    IPL 2021 का सत्र वैसे भी कोरोना वायरस की भेंट चढ़ गया था लेकिन इससे पहले आर अश्विन ने आइपीएल छोड़ दिया था क्योंकि उनके परिवार में कोरोना के केस सामने आए थे और वे सो नहीं पा रहे थे।

    Hero Image
    आर अश्विन ने IPL 2021 बीच में छोड़ दिया था (फोटो ट्विटर)

     मुंबई, पीटीआइ। भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, जो इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 14वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे थे, उन्होंने बीच में ही आइपीएल छोड़ दिया था। हालांकि, कुछ दिनों के बाद आइपीएल 2021 ही स्थगित हो गया। अब अश्विन ने खुलासा किया है कि उन्होंने क्यों बीच टूर्नामेंट से उन्होंने हटने का फैसला किया था। अश्विन ने कहा है कि आइपीएल के दौरान उनके परिवार में कोरोना के मामले सामने आने से उनकी रातों की नींद गायब हो गई थी। ऐसे में अश्विन पांच मैचों के बाद आइपीएल से हट गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अश्विन ने अपने यूट्यूब वीडियो में कहा, "मेरे परिवार का करीब हर सदस्य कोरोना से संक्रमित हुआ। मेरे कुछ चचेरे भाई अस्पताल में भर्ती हुए। मैं कम से कम आठ-नौ दिनों तक सो नहीं सका। नहीं सोने के कारण मैं काफी तनाव में आ गया था। मैं बिना सोए मैच खेलने उतरा था। इसके बाद मैंने आइपीएल से हटने का फैसला लेकर घर जाने का निर्णय लिया। जब मैं आईपीएल से हटा तो मैं सोच रहा था कि मैं इसके बाद क्रिकेट खेल पाऊंगा या नहीं।"

    हालांकि, स्पिनर आर अश्विन ने ये भी स्वीकार किया है कि वह आइपीएल में वापसी के बारे में सोच ही रहे थे कि इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया, क्योंकि कोरोना वायरस के कई मामले बायो-बबल में सामने आए थे। अश्विन ने इस बारे में कहा, "मुझे लगा कि कुछ समय तक क्रिकेट नहीं खेला जाएगा। मेरे घर में जब लोग स्वस्थ होने शुरू हुए तो मैंने आइपीएल में वापसी के बारे में विचार किया था, लेकिन तभी टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया।"

    अश्विन वर्तमान में यूके दौरे से पहले भारतीय टीम के साथ अपनी 14-दिवसीय क्वारंटाइन में रह रहे हैं, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शामिल है। इसके बाद आर अश्विन को दिल्ली कैपिटल्स के लिए आइपीएल के बाकी बचे सीजन में देखा जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सितंबर-अक्टूबर में आइपीएल के 14वें सीजन के बाकी बचे मैच खेले जा सकते हैं।