IND vs NZ: सीरीज जीतने के बाद किसके साथ मनाएंगे हार्दिक अपनी छुट्टियां, कप्तान ने दी जानकारी
न्यूजीलैंड में खेली गई तीन मैचों की टी20I सीरीज में भारत ने 1-0 से जीत हासिल की। तीसरा मैच बारिश के कारण टाई हो गया। दूसरे मैच में भारत को 65 रन से जीत मिली थी जबकि पहला मैच बारिश के कारण रद हो गया था।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। हार्दिक की कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन टी20I मैचों की सीरीज को 1-0 से जीत लिया। पहला मैच रद होने के बाद दूसरा मैच भारत ने 65 रन से जीता था। तीसरा मैच बारिश के कारण टाई हो गया। सूर्यकुमार यादव को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए "प्लेयर ऑफ द सीरीज" का खिताब दिया दिया गया।
जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा, “हम इस मैच को भी जीतना पसंद करते, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। मौसम पर किसी का कंट्रोल नहीं होता। हमें ट्रॉफी मिलने और जीत के साथ घर वापसी करने में कोई दिक्कत नहीं है। घर लौटने के बाद अपने बेटे के साथ छुट्टियां मनाऊंगा।”
"तेजी से रन बना रहा फायदेमंद"
हार्दिक ने आगे कहा, “इस विकेट पर आक्रमण करना ही सबसे अच्छा तरीका था। न्यूजीलैंड के पास अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है और यह महत्वपूर्ण था कि हम कुछ विकेट गंवाने के बावजूद पावरप्ले में आगे बढ़े। आक्रामक खेल से बाकी बल्लेबाजों को भी मौका मिल जाता है। उन पर दबाव कम हो सकता है।”
वनडे सीरीज की तैयारी में जुटी न्यूजीलैंड टीम
न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने कहा, “हमने अंत में खराब बल्लेबाजी की। हमने शुरुआती विकेट लिए, लेकिन दुर्भाग्य से मौसम ने साथ नहीं दिया। अगर बारिश नहीं आती तो यह एक दिलचस्प मैच होता। हमारी ओर से गेंदबाजी का अच्छा प्रयास किया गया। भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट खेलना बेहतरीन होगा, उम्मीद है कि अच्छी भिड़त होगी।”
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।