Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2020 का हो सकता है आयोजन, सरकार के निर्देश से बाद जागी उम्मीदें

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Sun, 31 May 2020 03:42 PM (IST)

    शनिवार को लॉकडाउन 4.0 के खत्म होने के बाद के निर्देश जारी किए गए। इसके मुताबिक तीन चरण में धीरे-धीरे सभी चीजों को शुरू करने के आदेश दिए गए हैं।

    IPL 2020 का हो सकता है आयोजन, सरकार के निर्देश से बाद जागी उम्मीदें

    नई दिल्ली, जेएनएन। इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन को लेकर उम्मीदें बढ़ती नजर आ रही है। शनिवार को गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नए निर्देश ने टूर्नामेंट को कराए जाने की उम्मीद बढ़ाई है। लॉकडाउन 4.0 के बाद जारी निर्देश के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को नई उम्मीद की किरण दिखाई दे रही है जिससे इस साल अब टूर्नामेंट को कराना संभव लग रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को लॉकडाउन 4.0 के खत्म होने के बाद के निर्देश जारी किए गए। इसके मुताबिक तीन चरण में धीरे धीरे सभी चीजों को शुरू करने के आदेश दिए गए हैं। तीसरे चरण में खेलों की गतिविधियों को भी शुरू किए जाने की बात कही गई है।

    गृह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश में कहा गया, "स्थिति के आंकलन के मुताबिक (तीसरे चरण) चीजों को दोबारा से शुरू करने पर फैसला किया जाएगा इसमें विदेश के लिए हवाई यात्रा, जिम, स्विमिंग पूल, सामाजिक/राजनीतिक/खेल/मनोरंजन के कार्यक्रम और ज्यादा संख्या में लोग जमा हो सकते हैं।"

    दूसरे चरण में दोबारा चीजों को शुरू करने की योजना है जो जुलाई है और तीसरा चरण इसके बाद कभी भी शुरू किया जा सकता है। बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धुमल ने बताया, "यह एक सकारात्मक पहल है, अगर विदेशी यात्रा दोबार शुरू हो जाती है और खेलों की गतिविधियों की अनुमति मिलती है तो हम भविष्य को लेकर योजना बना सकते हैं।"

    बीसीसीआई ने कहा है, मानसून के अंत तक तो आईपीएल को शुरू कराने की स्थिति में हम नहीं है लेकिन सितंबर के आखिरी तक इसे कराया जा सकता है। फिर भी आईपीएल का भाग्य ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के कार्यक्रम पर निर्भर करता है जो अक्टूबर नवंबर में होना है। इसे स्थगित कराने या आयोजन पर फैसला आईसीसी द्वारा 10 जून को लिया जाएगा। इसी तारीख पर आईसीसी की अगली बोर्ड मीटिंग होनी है।

     

    comedy show banner
    comedy show banner