Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Cup 2023: अफगानिस्‍तान के कप्‍तान ने श्रीलंका को मात देने के बाद विशेषतौर पर भारतीय फैंस को कहा शुक्रिया

    By Abhishek NigamEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Tue, 31 Oct 2023 09:14 AM (IST)

    अफगानिस्‍तान ने वर्ल्‍ड कप 2023 के 30वें मैच में श्रीलंका को सात विकेट से रौंद दिया। अफगानिस्‍तान की टूर्नामेंट में यह तीसरी जीत रही और इसके साथ ही उसने सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्‍मीदों को जीवित रखा है। अफगानिस्‍तान के कप्‍तान हाशमतुल्‍लाह शाहिदी ने मैच के बाद भारतीय फैंस का शुक्रिया अदा किया। जानिए शाहिदी ने भारतीय फैंस के बारे में क्‍या कहा।

    Hero Image
    हाशमतुल्‍लाह शाहिदी ने भारतीय फैंस का शुक्रिया अदा किया

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। अफगानिस्‍तान के कप्‍तान हाशमतुल्‍लाह शाहिदी ने सोमवार को वर्ल्‍ड कप 2023 के 30वें मैच में श्रीलंका को 28 गेंदें शेष रहते सात विकेट से मात देने के बाद भारतीय फैंस का शुक्रिया अदा किया।

    पुणे में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 49.3 ओवर में 241 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में अफगानिस्‍तान ने 45.2 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। अफगानिस्‍तान की टूर्नामेंट में यह लगातार तीसरी जीत रही और वो सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहिदी ने क्‍या कहा

    मैं अपने देश को शुभकामनाएं देना चाहता हूं और मैं भारतीय लोगों को धन्‍यवाद देना चाहता हूं, जो हमारा समर्थन कर रहे हैं और स्‍टेडियम में आ रहे हैं।

    अफगानिस्‍तान के कप्‍तान हाशमतुल्‍लाह शाहिदी ने अपने स्‍टार खिलाड़ी राशिद खान की तारीफ करते हुए कहा कि वो दुनिया में सर्वश्रेष्‍ठ हैं। राशिद खान ने अफगानिस्‍तान के लिए अपना 100वां वनडे खेला और धनंजय डी सिल्‍वा का विकेट भी लिया।

    राशिद खान विशेष हैं और दुनिया में सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी हैं। राशिद खान के बारे में एक शब्‍द कहना चाहूंगा कि वो ऊर्जावान हैं। पूरी ऊर्जा और सकारात्‍मकता से भरे हैं और मैदान में लड़कों में जोश व जान भर देते हैं। उन्‍हें ऊर्जा से लबरेज कर देते हैं।

    यह भी पढ़ें: पुणे में भी लूटी Afghanistan ने महफिल, World Cup 2023 में किया तीसरा बड़ा उलटफेर; श्रीलंका को 7 विकेट से रौंदा 

    पाकिस्‍तान मैच से मिली सीख

    शाहिदी ने बताया कि पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच से हमें बड़ी सीख मिली। अफगानिस्‍तान ने पाकिस्‍तान के खिलाफ 283 रन के लक्ष्‍य का सफल पीछा किया था। शाहिदी ने कहा कि इस मुकाबले में हमें विश्‍वास मिला कि हम किसी भी लक्ष्‍य का पीछा करने में सक्षम है। श्रीलंका के खिलाफ इसका पूरा फायदा मिला।

    हमारी टीम ने सभी विभागों में अच्‍छा प्रदर्शन किया। पाकिस्‍तान के खिलाफ रन चेज से हमें काफी विश्‍वास मिला। हमें भरोसा हुआ कि किसी भी तरह के लक्ष्‍य का पीछा कर सकते हैं। हमने गेंदबाजी में अच्‍छी शुरुआत की और बहुत पेशेवर तरीके से लक्ष्‍य का पीछा किया। मैं इस जीत से बहुत खुश हूं।

    कोच की रही अहम भूमिका

    अफगानिस्‍तान के कप्‍तान हाशमतुल्‍लाह शाहिदी ने जीत का श्रेय अपने कोचिंग स्‍टाफ और प्रबंधन को दिया। शाहिदी ने बताया कि कोच के शब्‍दों से उनकी मानसिकता में बदलाव आया और वो पहले से बेहतर प्रदर्शन करने में सफल हुए।

    यह भी पढ़ें: Sri Lanka बनी World Cup इतिहास की सबसे फिसड्डी टीम, शर्मनाक लिस्ट में जिम्बाब्वे को भी छोड़ा पीछे

    कोच हमेशा से सकारात्‍मक रहे। हमने विश्‍व कप से पहले कड़ी मेहनत की। इस समय सभी कोच और प्रबंधन स्‍टाफ कड़ी मेहनत करके हमें विश्‍वास प्रदान कर रहा है। पाकिस्‍तान मैच से पहले कोच के शब्‍दों ने मेरी मानसिकता बदली।

    कप्‍तान के रूप में मुझे सामने से नेतृत्‍व करना चाहिए। मैं अपना सर्वश्रेष्‍ठ करने की कोशिश कर रहा हूं। मैं खुश हूं कि मैच फिनिश कर पाया और आगे इसे बरकरार रखने की कोशिश करूंगा।