भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में नई जोड़ी करेगी इंग्लैंड के लिए पारी की शुरुआत, तीसरे नंबर पर होगा टी20 धुरंधर
सिब्ली को बाहर किए जाने का मतलब साफ है कि लगभग पांच साल के बाद इंग्लैंड के टेस्ट टीम में जगह बनाने वाले ओपनर हसीब हमीद को पारी की शुरुआत का मौका मिलेगा। बर्न्स के साथ वह तीसरे टेस्ट में ओपनिंग करते नजर आएंगे।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 25 अगस्त से खेला जाना है। लीड्स में टीम इंडिया सीरीज में 1-0 की बढ़त के साथ उतरेगी। लार्ड्स में खेले गए दूसरे मैच में भारत ने 151 रन से इंग्लैंड को हराया था। सीरीज में पिछड़ चुकी मेजबान टीम अगले मैच में कई बदलाव के साथ उतरने वाली है। ओपनर डाम सिब्ली को बाहर किया गया है तो डाविड मलान और साकिब महमूद को टीम में जगह दी गई है।
भारत के खिलाफ लीड्स टेस्ट से पहले मेजबान इंग्लैंड की टीम में बदलाव की उम्मीद की जा रही थी और ऐसा हुआ भी है। खराब फार्म से जूझ रहे ओपनर सिब्ली को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। जबकि उनके साथी दूसरे ओपनर रोरी बर्न्स को पिछले मैच में 49 रन की पारी खेलने के बाद टीम में बनाए रखने का फैसला लिया गया।
हमीद और बर्न्स करेंगे ओपनिंग
सिब्ली को बाहर किए जाने का मतलब साफ है कि लगभग पांच साल के बाद इंग्लैंड के टेस्ट टीम में जगह बनाने वाले ओपनर हसीब हमीद को पारी की शुरुआत का मौका मिलेगा। बर्न्स के साथ वह तीसरे टेस्ट में ओपनिंग करते नजर आएंगे। लार्ड्स टेस्ट की पहली पारी में वह बिना खाता खोले वापस लौटे थे जबकि दूसरी पारी में 9 रन बनाए थे।
मलान को मिलेगी प्लेइंग इलेवन में जगह
टी20 में शानदार प्रदर्शन करने वाले धुरंधर डाविड मलान को लीड्स टेस्ट में खेलने का मौका मिल सकता है। हमीद को ओपनिंग के लिए भेजा जाना तय है ऐसे में तीसरे स्थान पर उनकी जगह मलान को बल्लेबाजी के लिए उतारा जा सकता है। इसके बाद कप्तान जो रूट बल्लेबाजी के लिए आते है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।